13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GSI Team को इस शहर में मिली Gold Mine, अब MP की जमीन भी उगलेगी सोना

Gold Mines in MP: हीरे उगलने वाली मध्य प्रदेश की धरती अब सोना उगलने की तैयारी में है। यहां सिंगरौली में मिली सोने की खदान में जल्द शुरू होने वाला है काम

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Mines in MP

एमपी में 2002 से की जा रही थी सोने की खदानों की तलाश, 22 साल बाद यहां मिलीं Gold Mines.

Gold Mines in MP: मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पिछले दो साल से भारतीय भूविज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम सोने की खोज कर रही हैं। सिंगरौली के अलावा प्रदेश के सिवनी, बैतूल, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में भी सोना ढूंढा जा रहा है। अब तक हीरे निकालने वाली एमपी की ये जमीन अब सोना उगलने की तैयारी कर रही है।

इस कंपनी को दिया सोना खोजने का काम

दरअसल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर अब सोने की खोज की जाएगी। इसके लिए हरियाणा के गुरुग्राम की मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस प्रलि. को सोने की खोज का काम दिया गया है। यह कंपनी सिंगरौली जिले चितरंगी के ग्राम मेडवा में गुरहर पहाड़ी पर खनिपट्ट ब्लाक पर 149.30 हेक्टेयर में सोने की खोज करेगी।

एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना

सिंगरौली के बुरहर पहाड़ पर मिली सोनी की खदान में उत्खनन करने पर एक टन पत्थर से 1.03 ग्राम सोना निकाला जाएगा। ये खदान कुल 149.30 हेक्टेयर में फैली है। पथरीली भूमि वाले इस क्षेत्र में पिछले दो साल से सोने की खोज की जा रही थी। इसमें भारत सरकार के भू-विज्ञानियों की मदद भी ली गई है।

ये भी पढ़ें: Budhni Ghat Trekking: भारत का सबसे खास ट्रैकिंग स्पॉट है एमपी का बुदनी घाट, रोमांच का जो मजा यहां वो और कहीं नहीं

मध्य प्रदेश में 2002 से चल रही सोने की खोज

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2002 से सोने की खोज चल रही है। सोने की संभावनाओं का सर्वेक्षण करते हुए भारतीय भूविज्ञानिक सर्वेक्षण ने सिंगरौली में सोने की खदानों की पुष्टि की थी। इसके बाद यहां खनन करने की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें: क्या आपने भी चुराकर घर में लगा लिया है मनीप्लांट? अगर हां तो जरूर पढ़ें ये खबर