
सिंगरौली। देश में शुरू किए गए डिजिटल इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में टिकट की जांच तथा उपलब्ध सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए जांच कर्मचारियों को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण प्रदान किया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल ने अपने स्टाफ को आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई है। इसके जरिए अब एक क्लिक पर रेलवे का स्टॉफ खाली सीटों की अपडेट जानकारी रख सकेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण के जरिए ट्रेन में चलने वाला स्टॉफ न केवल टिकट की जांच कर सकेगा। बल्कि ट्रेन में खाली होने वाले सीटों की अपडेट जानकारी भी उसके पास होगी।
रेलवे की योजना के मुताबिक अब जबलपुर डिवीजन से चलने वाली ट्रेनों में भी स्टॉफ को यह उपकरण उपलब्ध कराया है। जल्द ही चलती ट्रेन में कंप्यूटर आधारित टिकट की जांच और खाली सीटों के आवंटन से संबंधित यह उपकरण यहां बरगवां से चलने वाली ट्रेनों में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे रेलवे स्टॉफ के साथ यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक रेलवे स्टॉफ को ट्रेन रवाना होने के बाद खाली रह गई सीटों की जानकारी नहीं होती थी। इससे यात्री भी जानकारी से वंचित रहते थे।
वेटिंग टिकट वालों को परेशान
वर्तमान में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती थी और वह ट्रेन में मौजूद टीटीई से सीट की गुहार लगाते रहते थे, लेकिन अब टीटीई को भी सटीक जानकारी होने से सीट देने में दिक्कत नहीं होगी। इसकी जानकारी भी पोर्टल पर अपडेट होगी।
Updated on:
13 Jul 2022 05:33 pm
Published on:
13 Jul 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
