
विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तारीख नजदीक है। मतदान को लेकर बेटियों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रथम वोटर खासतौर पर उत्साहित हैं। वह न केवल खुद मतदान करेंगी। बल्कि परिवार को प्रत्येक मतदाता सदस्य से भी मतदान कराएंगी। बेटियों का कुछ ऐसा ही कहना है।
* पहला मत, स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी कोइस बार पहली दफा मतदान करेंगे। पहला वोट स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को देंगे। पार्टी न देखेंगे और न ही जाति-पाति। मतदान उसके लिए करेंगे, जो क्षेत्र का विकास करें, खुद का नहीं।
- अंजू शाह जयंत
* मतदान करने घर वाले जाते रहे हैं। इसको लेकर पहले उत्सुकता है। पहली बार मतदाता सूची में नाम शामिल हुआ है। मतदान दिवस को लोकतंत्र के उत्सव की तरह मनाएंगे। सबसे पहले मतदान करेंगे।
- प्रीतम शाह, गनियारी
* जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार मिलता है। इसे यूं ही नहीं गंवाएं। सबसे पहले मतदान करें। उसके बाद घर के सारे काम करें। सभी लोगों से ये अपील की जा रही है।
- कुसुम शाह, पचखोरा
* मतदान का महत्व हर किसी को भी समझना होगा। 17 नवंबर को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान के लिए बूथ पर पहुंचना होगा। घर वालों के साथ मोहल्ले वालों से ये अपील कर रहे हैं।
- सीमा कुशवाहा, कचनी
* मतदान करने की योजना सखियों के साथ बनाई है। सभी पहली बार मतदान करेंगे। हम सभी निर्णय लिया है कि अच्छे प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे। जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र का विकास करें।
- रेनू कुशवाहा, निगाही
Updated on:
15 Nov 2023 02:16 pm
Published on:
15 Nov 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
