
NCL completed coal production target ahead of time
सिंगरौली. एनसीएल ने पूर्व निर्धारित कोयला उत्पादन के लक्ष्य को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से आठ दिन पहले ही पूरा कर लिया है। कंपनी अब कोल इंडिया लिमिटेड की मांग को पूरा करने की कोशिश में जुट गई है। एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 119.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है, जो समय से पहले पूरा कर लिया गया। कोयला की किल्लत के मद्देनजर सीआइएल ने 124 मिलियन टन उत्पादन का संशोधित लक्ष्य दिया है। अधिकारी अब इस मांग को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं।
एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह के मुताबिक कंपनी ने 8 दिन पूर्व ही अपने वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य 119.5 मिलियन टन को पार कर लिया है। इस दौरान कंपनी ने कोयला उत्पादन में 6.50 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की है। यह कंपनी की स्थापना से लेकर अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन है। कंपनी ने इस अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में 7.23 मिलियन टन अधिक कोयले का उत्पादन किया है। सीएमडी ने इस उपलब्धि के लिए कंपनी के निदेशक मंडल सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।
जयंत, झिंगुरदा व ककरी योगदान ज्यादा
समय से पहले लक्ष्य प्राप्त करने में जयंत, झिंगुरदा और ककरी परियोजना का योगदान अधिक है। इन इकाइयों ने समय से पहले ही वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इसके अलावा बाकी की परियोजनाएं भी दो से तीन दिन में अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगी।
आपूर्ति का लक्ष्य भी करीब
विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में कंपनी ने 15.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 122.79 मिलियन टन कोयला ग्राहक कंपनियों को भेजा है। इस वित्तीय वर्ष में आपूर्ति का पूर्व निर्धारित लक्ष्य 126.5 मिलियन टन है, जो समय से पहले पूरा करने का दावा है।
फैक्ट फाइल
119.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा
122.9 मिलियन टन अब तक का कोयला आपूर्ति
126.5 मिलियन टन कोयला आपूर्ति का लक्ष्य
130 मिलियन टन वर्ष 2023-24 में उत्पादन का लक्ष्य
Published on:
24 Mar 2022 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
