30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की सभा में युवती का हंगामा, किसान ने की जान देनी की कोशिश

सिंगरौली में विरोध करने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, आप कार्यालय में पुलिस का पहरा

5 min read
Google source verification
Protest in Madhya pradesh CM Shivraj singh Rally in Singrauli

Protest in Madhya pradesh CM Shivraj singh Rally in Singrauli

सिंगरौली. आगामी विधानसभा चुनावों का प्रभाव बुधवार को सिंगरौली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण में साफ नजर आया। 50 मिनट के भाषण में गरीब मतदाताओं को रिझाने के लिए जहां अपनी महत्वाकांक्षी नई मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के एक-एक बिंदु से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि इसमें बच्चे के कोख में आने से लेकर व्यक्ति की अंत्येष्टि तक का प्रावधान है। राज्य के मुखिया ने सिंगरौली के लिए पेयजल से सम्बन्धित कई योजनाओं की घोषणा की। साथ ही दो सिंचाई परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया। उनके भाषण के दौरान सभा में एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा उसकी जमीन हथियाने की शिकायत पर पुलिस व प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने गमछे से जान देने की कोशिश कर हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार बंधा गांव के दलबीर सिंह गोंड ने जान देने की कोशिश की। दलबीर ने अपने गमछे को गर्दन में लपेट लिया और कसने लगा। पुलिस ने इसकी भनक लगते ही उसे पकड़ लिया। उसकी शिकायत थी कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बावजूद पुलिस व प्रशासन से कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं एक युवती ने बुधवार को सीएम की सभा में खूब हंगामा किया। वह अपने साथ घटित घटना को लेकर सीएम से मिलने की मांग कर रही थी। करीब १५ मिनट तक उसका नाटक चलता रहा। महिला पुलिस ने उसे शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह मामा से मिलने की बात पर अड़ी रही।

महिला ने किया हंगामा
भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेवसिंह और भाजयुमो नेता पुनीत शुक्ला पर अपहरण का आरोप लगाने वाली युवती ने बुधवार को सीएम की सभा में हंगामा किया। वह अपनी मांग को लेकर सीएम से मिलने की मांग कर रही थी। करीब 15 मिनट तक महिला को पुलिस ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह सीएम से मिलने की बात पर अड़ी रही। बाद में पुलिस ने उसे मिलने नहीं दिया, उसने मीडिया के सामने भाजपा नेताओं पर बदसलूकी के आरोप लगाए।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

विरोध करने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, थाने के सामने घरने पर बैठे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को काले झंडे दिखाने एवं विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों ने पुलिस ने बिलांैजी चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यक्रम की तरफ जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो उनके बीच कहासुनी हुई। बाद में पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। सात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें कुन्दन पाण्डेय, भोले सिंह, प्रकाश शुक्ला, अजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, दीपू सेन, अरुण सिंह शामिल थे। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसी थाने के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राम अशोक शर्मा, प्रवक्ता सीपी शुक्ला, जिला महामंत्री देवेन्द्र पाठक, प्रदेश किसान महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, महामंत्री अमित द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष लवलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल, भास्कर मिश्रा,अनुज शुक्ला, उग्रसेन शर्मा, राम कुमार शाह, सलिता सिंह, कृष्णा शाह,रामब्रिज कुशवाहा,जितेंद्र पटेल, विकास शुक्ला, उपेन्द्र शुक्ला, दिनेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते
जिला प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिंगरौली जिले की समस्याओं को लेकर मिलना चाहता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सच्चाई का सामना नहीं करना चाहते। बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री के पास वक्त नहीं है। सिंगरौली के किसानों के लिए वक्त नहीं है गरीब आदिवासी मजदूर किसान के हित की बात उनकी रक्षा करना भारतीय जनता पार्टी के वश की बात नहीं है। सिर्फ झूठी घोषणा एवं आश्वासन देकर वोट बटोरने का काम किया है। जैसे ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं केा छोड़ा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में पैदल मार्च किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाने का वादा करके मुख्यमंत्री ने सिंगरौलीवासियों को ठगा है। करोड़ों रुपए खर्च कर महोत्सव मना रहे हैं। सिर्फ अपनी जेब भर रहे हैं।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

आप कार्यालय में पुलिस का पहरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काले झंडा दिखाकर विरोध करने की तैयारी कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके कार्यलय में ही रोक लिया गया। मुख्यमंत्री केसिंगरौली पहुंचने से पहले ही आप कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को बाहर नहीं निकलने दिया। आप कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। आप के जिला संयोजक अनिल द्विवेदी ने इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तानाशाही बताया है। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को कार्यालय में बंधक बनाया गया, जो उचित नहीं हैं। बताया कि आम आदमी पार्टी युवा शक्ति मुख्यमंत्री का एवं सिंगरौली महोत्सव का विरोध कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस ने आप जिला कार्यालय में चार घण्टे तक आप कार्यकर्ताओ का बन्धक बनाकर रखा। युवा शक्ति रीवा जोन प्रभारी संदीप शाह ने कहा कि नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार सिंगरैली जिला को अति पिछड़ा घोषित किया गया है, जो योजना का लाभ सिंगरौलीवासियों को मिलना था। उस खर्च से ज्यादा सिंगरौली महोत्सव में खर्च किया जा रहा है। चितरंगी, धौहनी, सिहावल एवं सिंगरौली, देवसर के आदिवासियों को भी पट्टा दिया जाए। कार्यालय में जिन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका उनमें युवा शक्ति रीवा जोन प्रभारी संदीप शाह, जिला संयोजक अनिल द्विवेदी, मीडिया प्रभारी लाखन सिंह कुशराम, विधानसभा प्रभारी देवसर कौशल शाह, चितरंगी प्रभारी अवधेश सिंह, पूर्व विधानसभा प्रभारी सिंगरौली सुलेख शाह, युवा शक्ति विधानसभा प्रभारी सिंगरैली दिलीप शाह,युवा शक्ति विधानसभा प्रभारी देवसर लक्ष्मण कुशवाहा,नगर संयोजक संजय शाह, जिला उपाध्यक्ष युवा शक्ति अनिल शाह,मण्डल अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह, सत्तानाद युवा शक्ति, सह प्रभारी बी.पी.पटेल, किसान नेता लालेराम प्रजापति सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

3564 को पट्टा वितरण
सम्मेलन में 1 लाख से अधिक श्रमिकों का परिचय पत्र वितरण किया गया। 9 सौ महिलाओं को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत लाभान्वित किया गया। वनाधिकार अंतर्गत 485 एवं दखल रहित वास स्थान आबादी के मद की भूमियों में 3564 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना अंतर्गत ग्राम मंढ़ौली के दो किसानों फुजवत प्रसाद पाण्डेय एवं मंशा राम बैस को लगभग 1 लाख 74 हजार से अधिक राशि का ब्याज माफी का प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने जिलें की 101 पंचायतों को खुले में शौच मुक्तकिए जाने की घोषणा की।