28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से निकलने से पहले देख ले अपनी ट्रेन का स्टेटस, कई ट्रेन रद्द, कई के रूट बदले

रेलवे लाइन दोहरीकरण का चल रहा कार्य, निरस्त रहेंगी ट्रेन

2 min read
Google source verification
irctc_train.png

सिंगरौली. अगर आप रेलवे से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब आप यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर देख लें कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं हो गई या उसका रूट तो नहीं बदल गया। जी हां जबलपुर रेलवे मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन का कार्य चल रहा है। इस कारण से बरगवां व सिंगरीली रेलबे स्टेशन से चलने या गुजरने बाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

डबल लाइन का कार्य के चलते यह ट्रेन विभिन्न तिथियों में 10 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सलहना, पिपरियाकलां एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके अलावा महदेइया से करेला रोड तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कारण से ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़े: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक 15 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल- सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 जनवरी से 9 फरवरी तक 4 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस दिनांक एक फरवरी से 10 फरवरी तक 4 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वही गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी से 6 फरवरी तक 2 ट्रिप और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस 31 जनवरी से 7 फरवरी तक 2 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े: कोरोना से जल्द मिल सकती है राहत, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ये दावा...

अब अगर आपको इमरजेंसी में किसी ट्रेन से यात्रा करना है, तो उसकी व्यवस्था संबंधित स्टेशन मैनेजर करेंगे। इसके लिए यात्री को इमरजेंसी में जाने का ठोस कारण बताना होगा। स्टेशन मैनेजर ही एक्सेस फेयर टिकट बनवाकर देंगे। इसके बाद यात्री संबंधित ट्रेन में यात्रा कर सकेगा। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि किसी भी ट्रेन के आने से आधे घंटे पहले तक करंट टिकट काउंटर खुला रहता है। उस पर टिकट बनवाया जा सकता है। यदि वह भी न मिले, तो एक्सेस फेयर टिकट बन सकता है।