
Singrauli auto Accident: Auto fell into a ditch, 2 killed, 5 injured
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पांच यात्री घायल बताए जा रहे है। बताया गया कि चितरंगी थाना के क्षेत्र के चितावल के पास मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ऑटो सवार चालक सात यात्रियों को चितरंगी जा रहा था। जैसे ही पहाड़ी पर पहुंचा तो टर्निंग में अनियंत्रित होकर 20 फिट खाई में जा समाया।
कहते है कि सकरी खाई में दम घुटने से दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 100 सहित थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों की सिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो सवार चालक नैकहवा और क्वेटली के यात्रियों को बैठाकर लोहदा से चितरंगी जा रहा था। जैसे ही ऑटो चितरंगी थाना के क्षेत्र के चितावल पहाड़ी के पास पहुंचा तो डेंजर जोन के टर्निंग में अनियंत्रित होकर 20 फिट खाई में गिर गया। स्थानीय राहगीरों और पुलिस की मदद से तुरंत घायलों को बाहर निकालकर चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पांच गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है। चितरंगी पुलिस ने बताया गया कि हादसे में प्रभावित सभी लोग नैकहवा और क्वेटली के निवासी है। थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
05 Nov 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
