11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking: अनियंत्रित ऑटो 20 फीट खाई में जा समाया, दो की मौत, पांच घायल

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, चितरंगी थाना के क्षेत्र के चितावल की घटना

2 min read
Google source verification
Singrauli auto Accident: Auto fell into a ditch, 2 killed, 5 injured

Singrauli auto Accident: Auto fell into a ditch, 2 killed, 5 injured

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं पांच यात्री घायल बताए जा रहे है। बताया गया कि चितरंगी थाना के क्षेत्र के चितावल के पास मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ऑटो सवार चालक सात यात्रियों को चितरंगी जा रहा था। जैसे ही पहाड़ी पर पहुंचा तो टर्निंग में अनियंत्रित होकर 20 फिट खाई में जा समाया।

ये भी पढ़ें: रीवा में मानवता शर्मसार: दूसरी बेटी पैदा होने के बाद बंद कर दिया भोजन, भूख-प्यास से तड़प कर मर गई राधा

कहते है कि सकरी खाई में दम घुटने से दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 100 सहित थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों की सिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें: इलाज के नाम पर अपंजीकृत चिकित्सक कर रहा था युवती से छेड़खानी, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो सवार चालक नैकहवा और क्वेटली के यात्रियों को बैठाकर लोहदा से चितरंगी जा रहा था। जैसे ही ऑटो चितरंगी थाना के क्षेत्र के चितावल पहाड़ी के पास पहुंचा तो डेंजर जोन के टर्निंग में अनियंत्रित होकर 20 फिट खाई में गिर गया। स्थानीय राहगीरों और पुलिस की मदद से तुरंत घायलों को बाहर निकालकर चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में हर दिन उजड़ रही दो महिलाओं की कोख, डेथ ऑडिट के नाम पर होती है खानापूर्ति

जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पांच गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है। चितरंगी पुलिस ने बताया गया कि हादसे में प्रभावित सभी लोग नैकहवा और क्वेटली के निवासी है। थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।