10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यह है मध्यप्रदेशः आज भी ऐसे हालात में जीवन जीते हैं यहां के ग्रामीण

बच्ची रोती रही और मां नहीं उठी...। सांप के काटने से हो चुकी थी मौत...।

2 min read
Google source verification
ambul.jpg

सिंगरौली। खेत में भाजी तोड़ने गई महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। सड़क नहीं होने के चलते परिजन घर से मुख्य मार्ग तक करीब पांच सौ मीटर दूर खाट पर शव लेकर पहुंचे। इसके बाद वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

मामला सासन चौकी क्षेत्र के तियरा गांव के केरहवाटोला का है। जानकारी के मुताबिक जागमती पांडो पति प्रयागलाल पांडो उम्र 27 वर्ष बीते रविवार की शाम खेत में भाजी तोड़ने गई थी। घर लौटने के बाद पैर के अंगूठे में दर्द होने लगा। पति ने दवा कराने की बात कही तो इंकार कर दिया।

देर रात जब दुधमुंही बच्ची रोने लगी तो पति ने उसे उठने के लिए आवाज लगाई। कुछ देर में उठकर देखा तो जागमती की मौत हो चुकी थी। सोमवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव वाहन को सूचना को दिया लेकिन घर तक वाहन जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं था। इसके बाद परिजन शव को खाट पर लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंचे।

एक दिन में पांच से अधिक पोस्टमार्टम

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक जिला अस्पताल में एक दिन में पांच से अधिक पोस्टमार्टम होते हैं। ज्यादातर मामलों में शव को ऑटो पर लेकर परिजन पहुंचते हैं, क्योंकि जिले में करीब 14 लाख की आबादी पर तीन शव वाहन स्वास्थ्य विभाग के पास हैं। एक जिला अस्पताल में दूसरा चितरंगी और तीसरा देवसर स्वास्थ्य केंद्र में है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी भी कारणों से मौत के बाद पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ती है।

मुख्य मार्ग से कई गांवों का टूटा संपर्क

बता दें कि इससे पहले निवास चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव में पिछले वर्ष एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी। जहां एक पिता ने बेटी का शव खाट पर लेकर गया था। इसके बाद तियरा गांव में महिला का शव खाट पर लेकर परिजन जा रहे हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना गया है कि गांवों में सड़कें नहीं हैं। इस गंभीर समस्या की ओर जिला प्रशासन व पंचायत विभाग के जिम्मेदारों को गौर फरमाने की जरूरत है।

सूचना पर तत्काल चौकी पुलिस तियरा गांव पहुंच गई थी। महिला के घर तक पहुंच मार्ग नहीं है, इसलिए परिजनों ने शव को वाहन तक पहुंचाया है। यदि घर तक वाहन जाने के लिए मार्ग रहता तो ऐसी स्थिति सामने नहीं आती।

-बीरेन्द्र सिंह, एसपी

पुलिस से सूचना मिलने पर तत्काल शव वाहन गांव में पहुंच गया था, लेकिन घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसलिए परिजन शव को खाट पर लेकर वाहन तक पहुंचे हैं।

-डॉ. एनके जैन, सीएमएचओ