3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड ने दी दस्तक: गर्म कपड़ों से गुलजार होने लगा बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

तिब्बतियन सेल की लगी दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification
The cold knock: the market started to be buzzing with warm clothes

The cold knock: the market started to be buzzing with warm clothes

सिंगरौली. ठंड धीरे-धीरे बढऩे लगी है। बाजार में गर्म कपड़े की दुकान भी सजने लगी है। तिब्बतियन सेल के साथ-साथ बाजार की दुकानों में भी ऊनी कपड़े पहुंच गये हैं। ठंड शुरू होते ही दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है। हालांकि दिन का तापमान अभी भी २६ डिग्री के आस-पास बना हुआ है। अब तक जहां रात में एक चादर से काम चल जाता था। सुबह और शाम लोगों के शरीर पर गरम कपड़ा दिखने लगा है। दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है। दिन का तापमान 26-27 डिग्री के आस-पास चल रहा है।

शाम होते ही होने लगता है ठंड का अहसास
इसके कारण दिन में अभी भी गरमी का एहसास हो रहा है। रात ढलने के साथ ही गुनगुनी ठंड का असर रहता है। सुबह में धूप निकलने तक हल्की ठंड का असर रहता है। दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है। दिन का तापमान 27 डिग्री के आस-पास चल रहा है।

बाजार में गर्म कपड़ों की बहार
ठंड की दस्तक के साथ ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। शहर के बाजारों के रेडीमेड स्टोर व शो रुम इन कपड़ों से सज चुके हैं। इसकी बिक्री भी शुरु हो गयी है। इसके अलावा शाल, कंबल, रजाई आदि की बिक्री भी आरंभ है। कपड़ा दुकानों का लुक अब बदल गया है। ठंड को लेकर व्यवसायियों ने तैयारी कर ली है। ग्राहक भी दुकानों पर पहुंचने लगे हैं।