
सिंगरौली. बॉयफ्रेंड को लेकर सिंगरौली के एक स्कूल में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। बॉयफ्रेंड से दूसरी लड़की का बात करना एक लड़की को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने स्कूल में ही सहेलियों के साथ मिलकर दूसरी लड़की की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद भी युवती का मन नहीं भरा और पिटाई में घायल हुई छात्रा जब अस्पताल में भर्ती थी तो युवती अपनी सहेलियों के साथ चाकू लेकर उसे मारने के लिए अस्पताल पहुंच गई। जिसे किसी तरह लोगों ने समझाकर वापस भेजा।
बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ीं छात्राएं
पूरा मामला सिंगरौली के नवानगर सरकारी हाईस्कूल का है। जहां पढ़ने वाली दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि जिस छात्रा का युवक से लव अफेयर था उसने सहेलियों के साथ मिलकर स्कूल में ही दूसरी छात्रा को जमकर पीट डाला। लड़कियों ने घेरकर छात्रा को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर उस पर लात घूंसों की बरसाए। किसी तरह स्कूल में मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स व टीचर्स ने मारपीट कर रही छात्राओं को अलग किया और मारपीट में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिस वक्त स्कूल में छात्राएं घेरकर दूसरी छात्रा को पीट रहे थे तभी वहां मौजूद किसी छात्र या अन्य शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
अस्पताल में अपनी 'गैंग' के साथ चाकू लेकर पहुंची युवती
मारपीट करने वाली छात्रा का गुस्सा इतने के बाद भी शांत नहीं हुआ और वो अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा पर हमला करने के लिए अपनी टोली के साथ अस्पताल पहुंच गई। मारपीट करने वाली छात्रा चाकू लेकर आई थी और इस बार उसके साथ कुछ युवक भी थे। हालांकि अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें समझाकर वापस भेज दिया। जिस युवक के कारण छात्राओं में मारपीट की घटना हुई है वो स्कूल में ही पढ़ता है।
देखें वीडियो-
Published on:
19 Mar 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
