script12TH ARTS RESULT 2019 : 93.15 प्रतिशत के साथ सिरोही जिला राज्य में प्रथम पायदान पर, बेटियां फिर बेटों से अव्वल | 12TH ARTS RESULT 2019 12th arts result 2019 | Patrika News

12TH ARTS RESULT 2019 : 93.15 प्रतिशत के साथ सिरोही जिला राज्य में प्रथम पायदान पर, बेटियां फिर बेटों से अव्वल

locationसिरोहीPublished: May 22, 2019 09:54:55 pm

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी…

sirohi

sirohi

भरत कुमार प्रजापत
सिरोही.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। लगातार दूसरी बार सिरोही जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर शिक्षा अधिकारियों व विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। इस बार 93.15 प्रतिशत परिणाम रहा है। वहीं पिछले साल 92.53 प्रतिशत रहा था। इस बार 5357 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5283 ने परीक्षा दी। इसमें 2111 ने प्रथम श्रेणी, 2371 ने द्वितीय श्रेणी व 439 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। एक बार फिर बेटियां अव्वल रहीं। बालिकाओं का परिणाम 94.29 व बालकों का 92.32 प्रतिशत रहा है।पिछले दिनों जारी वाणिज्य व विज्ञान वर्ग में भी बेटियां आगे थीं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुंगणी के प्रधानाचार्य बंशीलाल ने बताया कि 19 विद्यार्थी थे। इसमें 13 प्रथम श्रेणी, 5 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरड़ा के प्रधानाचार्य नरेश कुमार सोनी ने बताया कि 35 विद्यार्थी थे। इसमें 26 प्रथम श्रेणी, 9 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेलांगरी के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा व प्रवक्ता विक्रम शाह ने बताया कि 35 विद्यार्थी थे। इसमें 31 प्रथम, 3 द्वितीय व एक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बज के प्रधानाचार्य बलवीरसिंह ने बताया कि 29 विद्यार्थी थे। इसमें 16 प्रथम, 13 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। परिणाम शत प्रतिशत रहा।
रेवदर स्कूल का अल्पेश प्रथम
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर के अल्पेश कुमार गहलोत ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता चतराराम माली रेवदर स्कूल में ही व्याख्याता हैं। उसने दसवीं कक्षा में भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अल्पेश कुमार की दादी जमनादेवी निरक्षर होने के बावजूद प्रेरणा देती हैं। उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उथमण की छात्रा निकेश कंवर 95 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही है। उनके पिता केसरसिंह भाटी खेती व दूध का व्यवसाय करते हैं। निकेश खेती में सहयोग करती है। उसने खेलकूद प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मोरथला की चेतना आबूरोड तहसील क्षेत्र में अव्वल, हासिल किए 94.80 प्रतिशत
आबूरोड. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित बारहवीं कला परीक्षा के परिणाम में 94.80 प्रतिशत अंक हासिल कर मोरथला निवासी चेतना कुमारी ने तहसील क्षेत्र में पहला स्थान हासिल किया। ओर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत चेतना कुमारी ने शहरी क्षेत्र के छात्रों को पीछे छोड़ते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चेतना के पिता ज्योतिष मेघवाल निचलागढ़ राजकीय विद्यालय में शिक्षक हैं। चेतना ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने के बावजूद माता-पिता का पढ़ाई में सहयोग मिला। वह प्रशासनिक सेवाओं में जाकर जन सेवा करना चाहती है। सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। दरबार स्कूल का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य सतीश पुरोहित ने बताया कि कक्षा में अध्ययनरत 94 में से 33 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। आदर्श कहार 86.40 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में प्रथम स्थान पर रहा। उधर, आमथला उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियावा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। व्याख्याता पन्नालाल पुरोहित ने बताया कि 21 छात्रों में से एक प्रथम श्रेणी व 18 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। किंवरली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 47 में से 44 छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य हीरालाल पुरोहित के अनुसार 13 छात्र प्रथम श्रेणी व 26 द्वितीय श्रेणी से पास हुए। छात्रा सपना राजपुरोहित 83.60 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। उधर, वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंत्री प्रकाश आर्य के अनुसार 27 छात्राओं में से 13 प्रथम श्रेणी व 9 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो