16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : बेटियों को फ्री में साइकिल देने जा रही है भजनलाल सरकार

सत्र 2022-23 में 9वीं में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को साइकिलें नहीं मिली थी। ऐसे में अब एक साथ दोनों सत्रों की साइकिलें वितरित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
free_cycle_scheme_in_rajasthan.jpg

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत इस बार दो साल की एक साथ छात्राओं को साइकिलें दी जाएगी। जिलेभर में संचालित राजकीय विद्यालय की 9वीं में पढ़ने वाली बालिकाओं को साइकिलें निशुल्क वितरित की जाती है। वहीं सत्र 2022-23 की 5 हजार 526 व 2023-24 में 6 हजार 868 बालिकाओं को साइकिलें वितरित होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में साइकिलों की सामग्री आ गई है।

नवीन में कारीगरों की ओर से साइकिलों को तैयार किया जा रहा है। कारीगरों ने बताया कि इन साइकिलों को तैयार होने में करीब एक महीना लगेगा। बालिकाओं को वितरित की जाने वाले साइकिलें पहले सभी ब्लॉक के नोडल केन्द्रों पर आएगी। वहां पर उन साइकिलों को कसा जाएगा। इसके बाद स्कूल की संख्या के अनुसार सूचना देकर संस्था प्रधान व अध्यापक आदि को बुलाकर साइकिलों का वितरण किया जाएगा।

सत्र 2022-23 में नवीं की बालिकाओं को नहीं मिली थी साइकिलें
सत्र 2022-23 में 9वीं में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को साइकिलें नहीं मिली थी। ऐसे में अब एक साथ दोनों सत्रों की साइकिलें वितरित की जाएगी। सत्र 2022-23 में जिलेभर की राजकीय स्कूलों में 5 हजार 526 बालिकाएं अध्ययनरत थी। वहीं अब बढकऱ 2023-24 में 6 हजार 868 हो गई है। ऐसे में 2023-24 में 1342 बालिकाएं बढ़ी है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Roadways : अब रोडवेज बसों में सुनने को नहीं मिलेंगे गाने, मोबाइल पर भी बैन, आया ऐसा बड़ा आदेश

जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन में साइकिलें आ गई है। उनको कसा जा रहा है। सत्र 2022-23 की 5 हजार 526 व 2023-24 में 6 हजार 868 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जाएगी। जिले में दोनों साल की एक साथ 12394 बेटियों को साइकिलें मिलेगी।
हनीफ खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सिरोही

यह भी पढ़ें- VIDEO सिरोही जिले के इस स्कूल की भामाशाहों ने बदली तस्वीर, छात्रों से छात्राओं का नामांकन ज्यादा