scriptSIROHI मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने देखी व्यवस्था, परीक्षा के दौरान पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश | Chief District Education Officer observed, arrangements for maintainin | Patrika News

SIROHI मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने देखी व्यवस्था, परीक्षा के दौरान पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश

locationसिरोहीPublished: Mar 18, 2019 07:47:37 pm

सिरोही.मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा केन्द्र पिण्डवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा स्कूल का निरीक्षण किया।

sirohi

sirohi

सिरोही. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी देवी ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा केन्द्र पिण्डवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा स्कूल का निरीक्षण किया। जहां पर दसवीं व आठवीं की परीक्षा संचालित हो रही थी। परीक्षा के दौरान पुख्ता व्यवस्था रखने के लिए संबंधित संस्था प्रधानों को निर्देश दिए। इसके बाद में डाइट आबू पर्वत में पांचवीं बोर्ड को लेकर बैठक ली। इस मौके सहायक निदेशक मूलशंकर, संस्थापन अधिकारी रूपाराम मीणा, डाइट व्याख्याता कांतिलाल, प्रभारी मीना शर्मा, अशोक कुमार, ललित आदि मौजूद थे।
वेतन दिलवाने की मांग
सिरोही. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बीकानेर निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल से मुलाकात कर जिले के शिक्षकों को फरवरी का वेतन नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया। वहीं होली से पूर्व बजट आवंटित कर वेतन दिलाने की मांग रखी। संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि मार्च माह आधा बीतने के बाद भी सिरोही जिले के 6 0 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को फरवरी का वेतन नहीं मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो