
sirohi
सिरोही. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास से पति-पत्नी को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि सरकारी आवास में आपराधिक गतिविधियों को लेकर शिकायत मिली थी।
इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता भी आवास पर मौजूद नहीं थे। हालांकि आवास में विभाग में कार्यरत हेल्पर भी मौके पर मिला था लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई
नहीं की।
सवालों में कार्रवाई
पुलिस सरकारी आवास से एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गई लेकिन बाद में पति-पत्नी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जबकि सरकारी कर्मचारी हेल्पर को बाद में छोड़ दिया। सवाल यह है कि पति-पत्नी दोनों सरकारी आवास के अंदर तक कैसे पहुंच गए? उनकी बाइक तक सरकारी आवास में पाई गई?
इनका कहना...
तीन दिन का अवकाश होने से मैं किसी कार्य से जोधपुर आ गया था। सरकारी आवास में सफाई व पेड़-पौधों की कटिंग को लेकर चाबी विभागीय हेल्पर को देकर आया था। अगर वहां ऐसी कार्रवाई हुई तो गंभीर बात है। फिलहाल, पुलिस की ओर से इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
-निर्मलसिंह कच्छवाह, अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी, सिरोही
आमजन की शिकायत की अनदेखी, सीएम के दौरे से पूर्व पेड़ों की छंटाई
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
आबूरोड. आमजन को परेशानियों से निजात दिलाने की बजाय प्रशासनिक अमले ने आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तत्काल कार्रवाई कर दी। लोग वर्ष भर से परेशान थे। यात्रा के प्रस्तावित मार्ग की मरम्मत, पेड़ों की छंटाई व अन्य कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। यह स्थिति जिलेभर में नजर आ रही है।
शहर के आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर मानपुर से सरकारी अस्पताल के बीच दोनों तरफ लगे पुराने पेड़ों की टहनियों के कारण बसों व बड़े वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं पेड़ की शाखाओं के कारण बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट का भी खतरा बना रहता था।
इस सम्बंध में स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पूर्व में शिकायत की थी लेकिन पेड़ों की टहनियों को कटवाने पर विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया था। अब मुख्यमंत्री के यात्रा मार्ग के पेड़ों की शनिवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से छंटाई करवा दी गई। इसमें सड़क सीमा व बीस फीट की ऊंचाई तक की शाखाओं को कटवाया गया।
Published on:
19 Aug 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
