scriptSIROHI सिरोही के इस गांव में पकड़ा गैस सिलेण्डर का अवैध कारोबार, रसद विभाग की कार्रवाई, 22 सिलेण्डर जब्त | Department of logistics department seized 22 cylinders | Patrika News
सिरोही

SIROHI सिरोही के इस गांव में पकड़ा गैस सिलेण्डर का अवैध कारोबार, रसद विभाग की कार्रवाई, 22 सिलेण्डर जब्त

– रसद विभाग की कार्रवाई, 22 सिलेण्डर जब्त

सिरोहीMar 12, 2019 / 07:31 pm

Bharat kumar prajapat

SIROHI

SIROHI

सिरोही. जिला रसद विभाग की टीम ने मंगलवार को पाड़ीव में गैस सिलेण्डर का अवैध कारोबार पकड़ा। विभाग ने 22 सिलेण्डर जब्त कर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जिला रसद अधिकारी सुरेश दत्त पुरोहित ने बताया कि शिकायत पर रसद कार्यालय की टीम के ईओ कमल कुमार व कर्मचारी अर्जुनसिंह को मौके पर भेजा। मौके पर 22 गैस सिलेण्डर पाए गए।
पुरोहित ने बताया कि पाड़ीव में दिनेश कुमार पुत्र छोगाराम की ओर से गैस सिलेण्डर का अवैध कारोबार किया जा रहा था। आरोपी की नमकीन की दुकान है। पास के गोदाम में 20 गैस सिलेण्डर पाए गए। इसमें 17 घरेलू, दो व्यावसायिक, एक पांच किलो का पाया गया। दो घरेलू गैस सिलेण्डर होटल पर चाय व नमकीन बनाने के उपयोग आ रहे थे।

आचार संहिता पालना के निर्देश
माउंट आबू . आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों व आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने को मंगलवार को उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्ष में बैठक हुई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि आचार संहिता पालन का पूर्ण ध्यान रखा जाए। राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाया जाए। शिलान्यास पट्टिका ढकी जाएं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान पर बल दिया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, एईएन संजीव कुमार संचेती, नगरपालिका राजस्व अधिकारी जितेंद्र व्यास, भू-अभिलेख निरीक्षक कुंजबिहारी झा, चुनाव शाखा प्रभारी राजकिशोर शर्मा, सफाई निरीक्षक संगीता घारू, पंकज माथुर आदि उपस्थित थे।

Home / Sirohi / SIROHI सिरोही के इस गांव में पकड़ा गैस सिलेण्डर का अवैध कारोबार, रसद विभाग की कार्रवाई, 22 सिलेण्डर जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो