scriptडॉटर्स आर प्रीशियस महाअभियान : जिले की 72 ग्राम पंचायतों में गूंजे बेटी बचाओ के स्वर | Doters R Preciousness Mahabharajan | Patrika News

डॉटर्स आर प्रीशियस महाअभियान : जिले की 72 ग्राम पंचायतों में गूंजे बेटी बचाओ के स्वर

locationसिरोहीPublished: Sep 15, 2018 12:19:30 pm

डेप रक्षकों ने पोषण युक्त आहार का भी दिया संदेश

Doters R Preciousness Mahabharajan

Doters R Preciousness Mahabharajan

सिरोही. डॉटर्स आर प्रीशियस महाअभियान के तहत शुक्रवार को जिले की 72 ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन हुआ। डेप रक्षकों ने इनमें 5913 ग्राम वासियों को समाज में बेटियों का महत्व बताकर कन्या भू्रण हत्या पर रोक के ऑपरेशन डिकॉय में सहयोग की बात कही। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने, बच्चों तथा किशोरों को कुपोषण से बचाने का संदेश भी दिया। अब तृतीय एवं चतुर्थ चरण में 25 व 28 सितम्बर को शेष ग्राम पंचायतों पर पंचायत होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके. परमार ने बताया कि पिंडवाड़ा की 12 ग्राम पंचायतों पर 106 0, रेवदर की 11 ग्राम पंचायतों पर 776 , सिरोही की 23 ग्राम पंचायतों पर 1737, शिवगंज की 15 ग्राम पंचायतों पर 1526 और आबूरोड पंचायत समिति की 11 ग्राम पंचायतों पर 8 14 लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल माथुर, जिला आइइसी समन्वयक अनिल शर्मा जिला आशा समन्वयक चन्द्राराम लोहार, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मानसिंह, जिला लेखा प्रबंधक सतवीर पूनिया, डीएनओ ओम प्रकाश वर्मा, पीसीपीएनडीटी के जीतेन्द्र कुमार और डीइओ बलवान कौल बेटी पंचायतों में मौजूद थे।
अन्दौर. यहां अटल सेवा केन्द्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जावेद अली द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता सरपंच शान्तिलाल ने की।
लैब टैक्नीशियन फिर करेंगे हड़ताल
सिरोही. मांगें पूरी नहीं होने पर अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के बैनर तले फिर से हड़ताल की जाएगी। जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने बताया कि लैब टैक्नीशियन ने लगातार जायज मांगों व वेतन विसंगतियों को लेकर मरीज हित में अनेक बार सकारात्मक आंदोलन किए लेकिन सरकार की ओर से विचार नहीं किया गया। केन्द्र सहित अन्य राज्यों में लैब टैक्नीशियन के भत्ते व ग्रेड पे 2500 से बढकऱ 4200 किए लेकिन राजस्थान में ग्रेड पे 2800 दिया जा रहा है। मांगें पूरी नहीं होने पर 14 सितम्बर को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। 17 व 18 को दो घंटे लैब कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। 24 व 26 सितम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी जयपुर में प्रदर्शन करेगी। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर 28 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो