30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Holidays: स्कूली बच्चों को सर्दी से मिलेगी राहत, सिरोही कलक्टर ने इतने दिनों का अवकाश घोषित किया

Winter Holidays: अवकाश अवधि के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को दिए जाने वाला गरम पूरक पोषाहार (नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार) का वितरण टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Winter Holidays

फाइल फोटो

राजस्थान के सिरोही जिले में अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के तहत जिले में संचालित समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए 8 व 9 जनवरी को अवकाश रहेगा।

आदेश के तहत अन्य कक्षाओं का समय यथावत रहेगा एवं समस्त शिक्षक-कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित होंगे। उधर, शीतलहर को लेकर सिरोही में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी जिला कलक्टर ने अवकाश घोषित किया है।

12 जनवरी तक अवकाश

महिला एवं बाल विकास विभाग सिरोही के उप निदेशक सुबोध जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के तहत सिरोही जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले 3-6 आयुवर्ग के बच्चों का 8 से 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

यह वीडियो भी देखें

घर पर मिलेगा पोषाहार

अवकाश अवधि के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को दिए जाने वाला गरम पूरक पोषाहार (नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार) का वितरण टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। अन्य सेवाएं एवं गतिविधियां पूर्व की भांति यथावत सम्पादित की जाएंगी। समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाडी केन्द्रों पर निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें- स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल