scriptVIDEO : बस स्टैंड पर अतिक्रमण देख एसडीएम ने कहा – इन पर कार्रवाई होनी चाहिए | encroachmenton bus stand | Patrika News

VIDEO : बस स्टैंड पर अतिक्रमण देख एसडीएम ने कहा – इन पर कार्रवाई होनी चाहिए

locationसिरोहीPublished: Jan 19, 2019 03:28:48 pm

Submitted by:

mahesh parbat

– बसों की शहर से होकर आवाजाही की मांग पर किया मार्ग व बस स्टैंड का मौका मुआयना, अतिक्रमणहटाने के दिए निर्देश

sirohi

sirohi


आबूरोड. उपखण्ड अधिकारी डॉ. रविंद्रगोस्वामी शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर दुकान संचालकों द्वारा परिसर में किए गए अस्थाई अतिक्रमण को देख नाराजगी जताते हुए रोडवेज प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए। दरअसल आगार प्रशासन ने पूर्व में बसों के शहर से संचालन की मांग उपखंड अधिकारी से की थी। जिस पर अधिकारी मौका मुआयना देखने रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। जहां परिसर में करीब आधे स्थान पर कुछ दुकान संचालकों द्वारा कुसिर्यां व स्टॉल लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। इस पर अधिकारी ने दुकान संचालक को सामान अंदर रखने के निर्देश दिए। साथ ही रोडवेज मुख्य प्रबंधक मोहनलाल मीणा को दुकान संचालक को अतिक्रमण पर कार्रवाईकरने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल रजक, यूआईटी सचिव कुशलकुमार कोठारी, थानाधिकारी हंसाराम सिरवी, कार्यवाहक पालिका ईओ विनोद बंसल व यातायात प्रभारी मुस्ताक कुरैशी मौजूद थे।
बसों के रूट का लिया जायजा
रोडवेज प्रशासन की मांग पर अधिकारियों ने रोडवेज बस स्टैंड, स्टेशन रोड, पारसीचाल, सांतपुर व पुराना चैकपोस्ट तक विभिन्न स्थानों का जायजा लेते हुएपुलिस व यातायात प्रभारी से जानकारी ली। जिस पर बसों की शहर से आवाजाही होने पर बढ़ते यातायात दबाव के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने व वन वे यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की जानकारी दी गई। जिस पर बसों का संचालन यथावत रखने के निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य हो कि रोडवेज बसों को वर्तमान में शहर से आवाजाही नही करने दी जाती है, इससे बसों को तरतोली अंडरब्रिज होकर करीब दस किलोमीटर घूमकर बस स्टैंड आना पड़ता है। जिससे समय व ईंधन दोनों अधिक खर्च होता है, हालांकि शहर में वन वे मार्ग संकरा होने से बसों की आवाजाही में भी परेशानी होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो