
Rajasthan Police
पाली/सिरोही/पत्रिका। सरूपगंज थाना क्षेत्र के इसरा के परवाफली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो दिन पहले एक पिता ने दो पुत्रों के साथ मिलकर तीसरे पुत्र पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल किया। पति को बचाने आई पत्नी को भी तीनों ने मिलकर पीट दिया। दोनों गंभीर घायलों को सरूपगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार ईसरा निवासी परवाफली निवासी समीराराम पुत्र हुसाराम ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पुत्र भीखाराम व चेलाराम के साथ मिलकर तीसरे पुत्र रूपाराम पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। दो भाई व पिता से पति को बचाने के लिए रूपाराम की पत्नी जीवीदेवी पति को छुड़ाने पहुंची। इससे आक्रोशित पिता-पुत्रों ने मिलकर उसकी भी पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर सरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट से गंभीर घायल रूपाराम व जीवी को सरूपगंज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों घायलों को रैफर कर दिया।
Published on:
07 Jul 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
