scriptकबड्डी में आबूरोड और क्रिकेट में सिरोड़ी की टीम विजेता | forest department games | Patrika News

कबड्डी में आबूरोड और क्रिकेट में सिरोड़ी की टीम विजेता

locationसिरोहीPublished: Jan 13, 2019 07:19:38 pm

Submitted by:

Rajuram jani

सिरोही. वन मंडल सिरोही की ओर से अरविंद पैवेलियन में रविवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर एमएल मीना ने कहा कि वनकर्मियों का कार्यक्षेत्र चुनौतीपूर्ण है।

sirohinews

कबड्डी में आबूरोड और क्रिकेट में सिरोड़ी की टीम विजेता

सिरोही. वन मंडल सिरोही की ओर से अरविंद पैवेलियन में रविवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर एमएल मीना ने कहा कि वनकर्मियों का कार्यक्षेत्र चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में संगठित रहकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल से हमें संगठित रहने की सीख मिलती है। उन्होंने वनकर्मियों को मन से कार्य करने की सीख दी।
मुख्य वन संरक्षक जोधपुर आरके जैन ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ताकि, वनकर्मी एक-दूसरे से रूबरू हो सके। उप वन संरक्षक संग्रामसिंह कटियार व सहायक वन संरक्षक गौरव गर्ग ने खेलों का महत्व समझाया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इसमें कबड्डी में आबूरोड की टीम प्रथम व पिण्डवाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वालीबॉल में आबूरोड प्रथम व सिरोही द्वितीय, रस्साकस्सी में सिरोही प्रथम व सिरोड़ी द्वितीय तथा क्रिकेट में सिरोड़ी प्रथम व पिण्डवाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके रेंजर तेजाराम राठौड़, गजेन्द्रसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, नरपतसिंह, लक्ष्मणसिंह, सहायक वनपाल कल्याणसिंह राठौड़ समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो