12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2024: राजस्थान की बेटी मोनिका ने 5 दिन में बनाए चावल के गणपति, हर कोई कर रहा तारीफ

Ganesh Chaturthi 2024: मोनिका प्रजापत हर साल गणपति महोत्सव पर अलग-अलग प्रकार की मूर्ति बनाती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: सिरोही जिलेभर में शनिवार को गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणपति महोत्सव को लेकर शहर के कुम्हारवाड़ा स्थित मोनिका प्रजापत ने 5 दिन मेहनत कर चावल से गणपति भगवान की मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मोनिका ने बताया की शनिवार को विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गई। भगवान की दस दिन पूजा अर्चना कर विसर्जन किया जाएगा। हर साल गणपति महोत्सव पर अलग-अलग प्रकार की मूर्ति बनाती हैं। इस बार चावल से गणपति की मूर्ति बनाई है। मूर्ति बनाने में दीक्षा व देवाराम प्रजापत का भी विशेष सहयोग रहा।

वहीं श्री गणेश मण्डल खारी बावड़ी समिति सदर बाजार सिरोही द्वारा शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी। समिति के सचिव लुम्बाराम मेघवाल ने सभी हिन्दू धर्म प्रेमियों से शनिवार को प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा में भाग लेकर योगदान देने का आग्रह किया है। साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सिरोही से भी शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया है।

शोभायात्रा श्री गणेश मण्डल समिति के अध्यक्ष जीवाराम प्रजापत एवं समिति के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व गणेश भक्तों द्वारा दोपहर 3 बजे गणेश मंदिर खारी बावडी सिरोही से गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी एवं रात्रि 9 बजे भगवान गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। शोभायात्रा सदर बाजार से शुरू होकर खण्डेलवाल मंदिर, स्कॉन प्लाजा, राठौड़ लाइन, बग्गीखाना स्कूल से घांचीवाड़ा, एनसीसी सर्किल, मोचीवाड़ा से नीलवणी चौक, छीपाओली, आयुर्वेदिक अस्पताल, राजमाता धर्मशाला रोड, सरजावाव गेट से पुन: श्री गणेश मंदिर खारी बावडी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: 52 साल के बाद राजस्थान में 251 बहनों ने भाइयों के साथ निभाई ऐसी बड़ी रस्म