scriptसिरोही के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में पानी की आवक शुरू, जलस्तर छह फीट मापा | Inflow of water started in Sirohi's biggest West Banas dam, the water | Patrika News
सिरोही

सिरोही के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में पानी की आवक शुरू, जलस्तर छह फीट मापा

– चौबीस घंटों में सर्वाधिक पिण्डवाड़ा क्षेत्र में 4.1 व सिरोही में 2.83 इंच बारिश
– अच्छी बारिश की बदौलत आधा दर्जन बांधों में पानी की आवक से जल स्तर बढ़ा

सिरोहीJul 16, 2022 / 04:09 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

 सरूपगंज. वेस्ट बनास बांध में आया पानी व पानी का गेज।

सरूपगंज. वेस्ट बनास बांध में आया पानी व पानी का गेज।

सिरोही. पिछले साल जिले में औसत से भी कम बारिश की बदौलत जिले के जो बांध या तो सूख गए थे या सूखने के कगार पर पहुंच गए थे, उनमें पिछले चौबीस घंटे में हुई अच्छी बारिश के बाद पानी की आवक शुरू हो गई है। बारिश के चलते शुक्रवार शाम तक वेस्ट बनास बांध का जलस्तर 6 फीट मापा गया। पिण्डवाड़ा क्षेत्र के ही कादम्बरी बांध का भी जलस्तर 6 फीट मापा गया। आबूरोड का चनार बांध छलक गया। उस पर 0.05 मीटर की चादर चली। जिले के अन्य पांच बांधों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।
जिस बनास बांध का जलस्तर बुधवार को शून्य था, वह शुक्रवार शाम तक 6 फीट मापा गया। जिन अन्य सात बांधों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, उनमें कादम्बरी, धांता, भूला, स्वरूपसागर, गिरवर, वालोरिया व वाजणा बांध शामिल है। मौसम वैज्ञानिकों ने जिले में जुलाई माह में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
24 घंटे में बांधों का जलस्तर

बांध 14 जुलाई – 15 जुलाई सुबह 8 बजे

वेस्ट बनास बांध (पिण्डवाड़ा) 0 – 4.00 फीट (शाम को 6.0 फीट)

कादम्बरी (पिण्डवाड़ा) 0 – 6.00 फीट
धांता (सिरोही) 6.50 फीट – 7.30 फीट

स्वरूपसागर (पिण्डवाड़ा) 7.50 फीट -13.00 फीट

गिरवर (आबूरोड) 5.40 फीट – 5.60 फीट

वालोरिया (पिण्डवाड़ा) 19.00 फीट – 22.96 फीट

वाजणा (आबूरोड) 10.47फीट – 12.46 फीट
शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में रिकार्ड वर्षा

आबूरोड 6.00 मिमी.

माउंट आबू 17.00 मिमी.

रेवदर 8.00 मिमी.

सिरोही 72.00 मिमी.

पिण्डवाड़ा 105.00 मिमी.

शिवगंज 19.00 मिमी.
देलदर 11.00 मिमी.

अब तक दर्ज मौसम की कुल बारिश

(आंकडे जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार)

आबूरोड 268.0 मिमी. (औसत की 52 प्रतिशत)

माउंट आबू 359.0 मिमी. (औसत की 36 प्रतिशत)
रेवदर 86.0 मिमी. (औसत की 16 प्रतिशत)

सिरोही 125.5 मिमी. (औसत की 33 प्रतिशत)

पिण्डवाड़ा 183.0 मिमी. (औसत की 34 प्रतिशत)

शिवगंज 151.0 मिमी. (औसत की 45 प्रतिशत)

देलदर 198.0 मिमी.

Home / Sirohi / सिरोही के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में पानी की आवक शुरू, जलस्तर छह फीट मापा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो