script

SIROHI प्रभारी अधिकारियों की बैठक में निर्देश

locationसिरोहीPublished: Mar 12, 2019 06:32:24 pm

– लोकसभा चुनाव की तैयारी sirohi

SIROHI

SIROHI

सिरोही. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में कलक्ट्री सभागार में मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव में लगाए चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। सोलंकी ने अधिकारियों को सौंपे दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक स्थापित प्रकोष्ठों में कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के चुनाव संचालन कार्य पर चर्चा की। इसी प्रकार अन्य विभागों की कार्यवाही व प्रगति की जानकारी ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथूसिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण जिम्मेदारी से पूरा करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल स्थगित
आदर्श आचार संहिता लगने के कारण 15 मार्च को रूखाड़ा व 22 मार्च को चनार में प्रस्तावित रात्रि चौपाल स्थगित की गई हैं।

विभागों का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने कलक्ट्री परिसर स्थित कार्यालय सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, न्याय शाखा, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि, उप पंजीयन, कोष-लेखा शाखा, सहायता, विकास, राजस्व, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, निर्वाचन, रकॉर्ड रूम, उपखंड कार्यालय, रसद, संस्थापन, एडीएम कार्यालय एवं अन्य विभागों का औचक निरीक्षण कर रिकार्ड संधारण और कार्य प्रणाली की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार भू.अ राजेन्द्र सिंह राठौड़ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो