
sirohi
सिरोही. जिला प्रशासन की गठित टीम ने बुधवार को भी स्कूलों में निरीक्षण कर स्थिति देखी। अधिकांश स्कूलों में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक टीमाराम मीणा ने आबूरोड तहसील के भगोराफली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी पाई। कमरे में एक तरफ रसोई व दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। दो-दो कक्षाएं शामिल बैठी थीं।
संस्था प्रधान देवाराम ने बताया कि कमरों की कमी होने के कारण समस्या है। पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं चलती हैं। ६३ का नामांकन है। बुधवार को ५४ विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल में दो कमरे ही बने हुए हैं। उधर, चार दीवारी नहीं होने के कारण पशु स्कूल परिसर में घूमते रहते हैं। हालांकि स्कूल में मूत्रालय, शौचालय व पानी की सुविधा है। बारिश के दिनों में एक-दो कक्षाएं बरामदे में बैठानी पड़ रही हंै। इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत व उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर टीमाराम ने स्थिति देखकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
उधर, आवल के रेडवाखुर्द राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक आवाजाही का कोई साधन नहीं होने के कारण मीणा एक किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे। पोषाहार से पूर्व रजिस्टर भरा हुआ नहीं था। ऐसे में शीघ्र आदेश देकर प्रतिदिन रजिस्टर भरने के निर्देश दिए। स्कूल में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेकर इसमें और सुधार को कहा। नामांकन ९६ व मौके पर ७६ उपस्थित थे। उस दौरान एपीसी मनोहरसिंह, आवल के प्रधानाचार्यदेवाराम मौजूद थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय वैद्यनाथ मंदिर बालदा (वेलांगरी) में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश सिंह आढ़ा एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम प्रजापति ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था प्रधान लालूसिंह देवड़ा, मनीषा यादव, भागूदेवी आदि मौजूद थे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धवली का भी निरीक्षण किया। पीएचईडी के सहायक अभियंता विष्णुराम गर्ग ने उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय डोडुआ में पोषाहार व अन्य गतिविधियों की जांच की। इस दौरान चंदनसिंह, गोवर्धन मीणा, लक्ष्मी आदि मौजूद थे।
जावाल. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलदर का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षा का स्तर देखा। इस दौरान संस्था प्रधान प्रमिला, विक्रमसिंह, राजेन्द्रसिंह, शारीरिक शिक्षक अयुब खान, खुशवंत कुमार, लकमाराम सुथार, अचलाराम, विक्रमसिंह राव, पुष्कर देवल, जब्बरसिंह आदि मौजूद थे। उधर, मण्डवारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। संस्था प्रधान मांगीलाल ने गतिविधियों की जानकारी दी।
आबूरोड. तहसीलदार अनूपसिंह ने कुई राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चों के साथ खाना खाया। बच्चों के बौद्धिक स्तर के परीक्षण की जानकारी ली गई व सम्बंधित अध्यापकों को सरल माध्यम से सामान्य ज्ञान को प्रेरित किया। बीएलओ राधेश्याम को लिंगानुपात अनुसार मतदाता सूचियां अपडेट करने के निर्देश दिए। मानपुर स्थित टीएडी बालिका छात्रावास में वार्डन हेमलता चौधरी से जानकारी ली। सुरक्षा मानक बढ़ाने के निर्देश दिए।
बीईईओ से मांगी तत्थात्मक रिपोर्ट
सिरोही. निरीक्षण के दौरान पोषाहार में मिली अनियमिता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक टीमाराम मीणा ने बीईईओ से तत्थात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि मंगलवार को एडीएएम आशाराम डूडी को मेरण्डवाड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलबस्ती में पोषाहार जांच के दौरान अनियमिता मिली थी। इस पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए थे।
Published on:
09 Aug 2018 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
