22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों का शक, प्रेमिका को जयपुर घुमाने के बहाने सूरत से सिरोही लाया प्रेमी, जंगल में चाकू से किया हमला

थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने गंभीर घायल युवती को पिण्डवाडा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया। बाद में पुलिस ने उसके वीडियो बयान दर्ज किए।

2 min read
Google source verification
attack on girl in sirohi

जांच में जुटी पुलिस टीम। फोटो- पत्रिका

गुजरात के सूरत शहर से एक युवक अपनी प्रेमिका को जयपुर घुमाने के बहाने सिरोही के पिंडवाड़ा ले आया और हाईवे के पास जंगल में ले जाकर चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने भाग कर पास के गांव सांभरधरा में एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई।

उसने दुकानदार को आपबीती बताई तो उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवती को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि युवती के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध के शक में आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से यहां लाकर हमले का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई।

वीडियो बयान दर्ज

पुलिस ने बताया कि उदयपुर हाईवे पर मोरस पुलिस चौकी के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह राठौड़ को सांभरधरा के दुकानदार राजू गरासिया ने इस घटना की सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने गंभीर घायल युवती को पिण्डवाडा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया। बाद में पुलिस ने उसके वीडियो बयान दर्ज किए।

घायल युवती ने बताया कि वह गुजरात में कपड़ा सिलाई का कार्य करती है। सूरत में ही नितिन रावल के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए। नितिन को उस पर अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था, जिस पर पूर्व में भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। इस बात से नाराज आरोपी उसे जयपुर घूमने के बहाने से यहां लाया और जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

घायल युवती के वीडियो रिकॉर्डिंग बयान दर्ज किए हैं। जिसमें उसने बताया कि उसकी हत्या करने की साजिश से उसका प्रेमी नितिन रावल सूरत से एक गाड़ी में लेकर आया और यहां चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया है। उसने घायल अवस्था में मुश्किल से भाग कर जान बचाई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर दी। जल्द ही इस मामले में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भवानी सिंह राजावत, पुलिस थाना अधिकारी पिण्डवाड़ा