
सिरोही. फेयर में गणपति पूजन करते मुकेश मोदी।
सिरोही. राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में रावण दहन मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में शहरवासियों की भीड़ दिनों-दिन बढ़ रही है। रविवार को अवकाश होने से शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मोदी ने शाम को गणपति पूजन किया।
फेयर में लोगों ने खरीदारी के साथ झूलों का आनंद लिया। आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने फेयर में दोपहर में खरीदारी की। बच्चों की भीड़ मिक्की माउस पर ज्यादा रहती है।
चावल पर नाम लिखवाएं
दीक्षित ने बताया कि फेयर को यादगार बनवाने के लिए चावल पर परिवार और दोस्तों के नाम लिखवाकर देना रिश्तों को मजबूत बनाता है।
हिना कुमारी के अनुसार घर के बुजुर्गों के नाम चावल पर लिखवाकर उनके प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करने में अलग ही मजा आ रहा है।
सजावट का सामान खरीदा
शहरवासियों ने घर की सजावट का सामान खरीदने में रुचि दिखाई। लोग पेंटिंग, कालीन, गलीचे, क्रॉकरी आदि की खरीदार कर रहे हैं। सफाई में काम आने वाले सामान की स्टॉल पर महिलाएं मोलभाव करती नजर आईं।
Updated on:
22 Jan 2018 10:49 am
Published on:
22 Jan 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
