10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sirohi News: बारिश में क्षतिग्रस्त सड़क, रपट और पुलों की बदलेगी सूरत, 94 करोड़ का प्रस्ताव भेजा

आबूरोड खंड व सिरोही खंड में 40-40 कार्यों के लिए प्रस्ताव भिजवाया, विभिन्न पंचायतों के गांवों में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियाओं व रपटों की मरम्मत करवाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Sirohi News

सिरोही में क्षतिग्रस्त सड़क। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों, रपटों व पुलियाओं की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कवायद शुरू की है। इसके तहत विभाग ने आबूरोड और सिरोही खंड में ऐसे कार्यों के लिए करीब 94 करोड़ का प्रस्ताव विभाग के मुख्य अभियंता को भिजवाया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने पर मरम्मत होने के बाद आवागमन में बाधक बन रहे रास्तों से ग्रामीणों के लिए आवागमन सुगम होगा।

80 कार्यों का भेजा प्रस्ताव

विभाग की ओर से आबूरोड खंड व सिरोही खंड में 40-40 कार्यों के लिए प्रस्ताव भिजवाया है। जिसके तहत विभिन्न पंचायतों के गांवों में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियाओं व रपटों की मरम्मत करवाई जाएगी। कुछ स्थानों पर तो सड़कें इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त है कि नई सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

ग्रामीणों को परेशानी

जहां रास्ते खराब है, वहां ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे रास्तों को पार करने के दौरान उनके साथ हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है। ज्यादा बारिश के दौरान तो आवागमन घंटों बाधित हो जाता है। तब बीमार लोगों व प्रसूताओं को अस्पताल लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिमेदार ध्यान नहीं दे रहे।

कहां कितनी राशि खर्च होगी

प्रस्ताव अनुसार आबूरोड खंड में 64 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत पर 14 करोड़ 52 लाख, रपट व पुलों की मरम्मत पर 19 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च होंगे। कुल 34 करोड़ 17 लाख व्यय होने का अनुमान है। वहीं, सिरोही खंड में 81 किलोमीटर सड़क मरम्मत पर 23 करोड़ 50 लाख, रपट व पुलों की मरम्मत पर 36 करोड़ 3 लाख खर्च होंगे। कुल 59 करोड़ 53 लाख व्यय होने का अनुमान है।

यहां होंगे मरम्मत कार्य

टोल नाका रोड से किवरली वाया राम मंदिर, निचलागढ़, टांकिया, जायदरा, दोयतरा से भूला रोड, आबूरोड-निचलागढ-दानबोर रोड, निचला टांकिया से ऊपला टांकिया, आमथला, मुदरला, मोरडू, भैसासिंह, महीखेड़ा, मावल-वासड़ा समेत आबूरोड खंड के अन्य गांवों में कार्य होंगे। जबकि सिरोही खंड में सोरडा-बांट से गुजरात सीमा, रोहुआ, जावाल, दांतराई-सिलदर, लुणोल, मोरवाडा-पीथापुरा समेत अन्य गांवों में सड़क, रपट व पुलियाओं के मरम्मत कार्य किए जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना

विभाग के सिरोही और आबूरोड खंड में क्षतिग्रस्त रपट, सड़क व पुलियाओं की मरम्मत के लिए करीब 94 करोड़ का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाया है।
रमेश परिहार, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आबूरोड खंड


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग