31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Jobs: यूपीएससी की इस परीक्षा में राजस्थान के दीक्षित की देश में प्रथम रैंक, अभी सुप्रीम कोर्ट में करते हैं नौकरी

Govt Jobs: राजस्थान के 28 वर्षीय दीक्षित दवे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय श्रम सेवा परीक्षा में पूरे देश में प्रथम रैंक से सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification
dixii dawe upsc cls

Govt Jobs: प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती। यह बात साबित की है नगर के होनहार 28 वर्षीय दीक्षित दवे ने। दवे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय श्रम सेवा परीक्षा में पूरे देश में प्रथम रैंक से सफलता प्राप्त कर सिरोही का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी छा गई। इससे पहले दवे का सहायक केन्द्रीय श्रम आयुक्त पद पर चयन हो चुका है, जिसमें उनकी देशभर में छठवीं रैंक थी।

सिरोही के दी सिरोही सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत उमाशंकर दवे ने बताया कि वर्तमान में उनका पुत्र दीक्षित दवे सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर दिल्ली में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित केंद्रीय श्रम सेवा परीक्षा में दीक्षित ने केन्द्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं केद्रीय सहायक श्रम आयुक्त के पदों के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें केन्द्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी पद पर देश में पहला स्थान रहा।

वहीं केन्द्रीय सहायक श्रम आयुक्त में देश भर में छठवां स्थान रहा। दीक्षित ने बताया कि वे भारत सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में केन्द्रीय सहायक श्रम आयुक्त के पद पर सेवा देंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त के तीन ही पद है। दवे की पोस्टिंग देश के किसी भी राज्य में संभव है।

दीक्षित की प्रारभिक शिक्षा सिरोही से हुई। उसने आठवीं बोर्ड में जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके उपरांत कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं के बाद क्लेट के माध्यम से राजीव गांधी नेशनल लॉ विश्वविद्यालय पटियाला से कानून की डिग्री प्राप्त कर फरवरी 2024 से सर्वोच्च न्यायालय में पदस्थापित है।

दीक्षित ने बताया कि उसका बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य था। इससे पहले फरवरी में उनका चयन जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर सर्वोच्च न्यायालय में हो गया था। उन्होंने इस नौकरी को ज्वॉइन कर लिया, लेकिन लगातार यूपीएससी की तैयारियों में जुटे रहे। जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन यूपीएससी में हुआ है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में बैठे बिना ही इन लोगों से रेलवे ने कमा लिए 70 लाख रुपए


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग