
RAS Result: संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सिरोही में 2017 से कार्यरत राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक का आरएएस में चयन हुआ है। राजपुरोहित ने 99वीं रैंक हासिल की है। इन्होंने अपने जॉब एवं परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बिना किसी कोचिंग के स्वयं तैयारी कर सफलता हासिल की है। राजपुरोहित को उत्कृष्ट कार्य के लिए 15 अगस्त 2022 को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के एक छोटे से गांव बाबा गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से तथा आगे की स्कूली शिक्षा पाली व जोधपुर से की है। इसके बाद बी.फार्मेसी में स्नातक की उपाधि महर्षि अरविन्द कॉलेज जयपुर से की। इन्होंने स्नातकोत्तर की उपाधि लोक प्रशासन विषय में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा से डिस्टेंस लर्निंग से पूर्ण की और गोल्ड मेडल हासिल किया।
यह भी पढ़ें : नौकरी करते हुए वैशाली ने पास की RAS परीक्षा, 7 घंटे की पढ़ाई, इस चीज से रखी दूरी
पिता कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनके देहांत के उपरांत मृतक राज्य कर्मचारी श्रेणी से अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने के पश्चात अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखा। कोरोना काल के लॉक डाउन अवधि को अवसर में परिवर्तित कर अपनी तैयारी में गहनता से लगकर यह मुकाम हासिल किया।
राजपुरोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, पत्नी, परिजन एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया है। जिनके सहयोग और प्रोत्साहन ने इस कठिन राह को आसान बना दिया। आशावान रहकर निरंतर मेहनत करना ही सफलता का सूत्र मानते है और युवाओं के लिए प्रेरणादायक बने है।
Published on:
23 Nov 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
