scriptSIROHI सारेगामा-2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम: दर्शकों की हूटिंग के बीच स्कूली विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति | Saregama-2014 cultural program rampura school | Patrika News

SIROHI सारेगामा-2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम: दर्शकों की हूटिंग के बीच स्कूली विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

locationसिरोहीPublished: Mar 17, 2019 07:45:00 pm

सारेगामा-2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम

SIROHI

SIROHI

सिरोही. रामपुरा में रविवार रात को एक निजी विद्यालय के सारेगामा-2019 सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति से दर्शक रोमांचित हो गए। दीपक राठौड़ ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी रामलाल कुम्हार थे। विशिष्ट अतिथि नरपतसिंह दहिया, दिलीप कुम्हार, मोतीसिंह काबावत, मोहनरावल, राकेश माली, चेतन कुमार मेघवाल, वीराराम मेघवाल, अशोक कुम्हार रहे। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए विजयसिंह चौहान, सीमा भाटी, प्रीतम दाणा, भरत दाणा, चम्पत प्रजापत, शीला, मनीषा आदि ने सहयोग किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। हितेश आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।
जिला कार्यकारिणी की बैठक
सिरोही. प्रजापति कुंभकार सेवा समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्यक्ष रघुनाथ प्रजापत की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज विकास व अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। आबूरोड तहसील अध्यक्ष छगन प्रजापत, सिरोही से भगाराम, शिवगंज से माणक प्रजापत, सचिव लकमाराम प्रजापत, कोषाध्यक्ष प्रकाश प्रजापत, संरक्षक चम्पालाल प्रजापत आदि मौजूद रहे।
अनिल बने मीडिया प्रभारी
सिरोही. कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सिरोही के अनिल सुथार को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया।

बिजली बंद रहेगी
मंडार. वासण ग्रिड सब स्टेशन को मंडार-रेवदर 33 केवी लाइन से जोडऩे व इंटरकनेक्शन को लेकर सोमवार को सवेरे 8 से दोपहर 12 बजे तक मगरीवाडा, वरमाण, भटाणा, मकावल, रायपुर, रोहुआ, निमतलाई व मंडार बिजली घर से जुड़े सभी गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार जीनगर ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो