1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में गश खाकर बेहोश हुई बालिका, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

सेंट पॉल स्कूल में सातवीं कक्षा की एक बालिका शनिवार सवेरे प्रार्थना सभा से पहले कक्षा-कक्ष में ही गश खाकर बेहोश हो गई।

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

शिवगंज. सेंट पॉल स्कूल में सातवीं कक्षा की एक बालिका शनिवार सवेरे प्रार्थना सभा से पहले कक्षा-कक्ष में ही गश खाकर बेहोश हो गई। जिस पर विद्यालय के स्टाफ उसे तत्काल ही राजकीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके परिजनों को उम्मीद है कि वह जिंदा है। उसके जिंदा होने की आस में परिजन उसे पालनपुर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के जिला महामंत्री हरीश परिहार की ज्येष्ठ पुत्री जया परिहार शहर के सेंट पॉल स्कूल में सातवीं की छात्रा है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक वह हमेशा की तरह सुबह के समय स्कूल पहुंची और प्रार्थना सभा से पूर्व कक्षा में थी, उसी समय अचानक उसको चक्कर आए और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। उसके सहपाठियों से सूचना मिलने पर स्कूल स्टाफ बालिका को राजकीय अस्पताल लेकर आए। जहां डॉ. गोपालसिंह व डॉ. शैतानकुमार ने उसकी जांच की। ईसीजी रिपोर्ट में भी स्ट्रेट लाइन आने तथा किसी प्रकार की धड़कन नहीं होने पर उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन ले गए
निजी अस्पताल
बालिका के पिता हरीश परिहार सहित अन्य परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर वे तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचे। इसके बाद वे बालिका को भगवान महावीर अस्पताल ले गए। वहां भी चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत बताया।
मेरी बेटी जिंदा है..
पिता कुछ समय पहले ही जया को स्कूल पहुंचाकर गए थे। लेकिन जब उन्हें बेटी की मौत का समाचार मिला तो अपने आप को रोक नहीं पाए। जैसे-तैसे परिजनों ने उन्हें संभाला। परिहार को इस बात का भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उनकी बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों को यह उम्मीद है कि जया जिंदा है और कोमा हालत में है। चिकित्सकों की ओर से सुबह १० बजे ही उसे मृत घोषित कर दिए जाने के बावजूद परिजन उसके जिंदा होने की आस लिए करीब छह घंटे तक बैठे रहे। सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल फादर विपिन ने परिजनों के हवाले बताया कि वह जिंदा है और उसे एम्बुलेंस में पालनपुर ले जाया गया है।
स्कूल में लगी अभिभावकों की भीड़
शहर में पहले यह अफवाह फैल गई कि सेंट पॉल स्कूल में एक बालिका की गिरने से मौत हो गई है। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। विद्यालय प्रशासन की ओर से अभिभावकों को काफी समझाने का प्रयास किया गया। यहां तक कहा गया कि थोड़ी ही देर में स्कूल की छुट्टी हो रही है। बावजूद इसके परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंतित दिखाई दिए। बाद में कई अभिभावक बच्चों को अपने साथ लेकर गए।
ईसीजी भी स्ट्रेट लाइन
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोपालसिंह ने बताया कि स्कूल से जिस बालिका को हमारे पास लाया गया था, उसके ब्रेन में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी। ऐसा कई बार हो जाता है कि कुछ समय के लिए ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती। ऐसी स्थिति में मरीज मूर्छित हो जाता है। यदि तीन मिनट तक उसके ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती तो उसकी मौत हो जाती है। इस बालिका के साथ भी संभवतया ऐसी ही स्थिति बनी थी। ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने
की वजह से उसकी मौत हो
गई। हालांकि ईसीजी भी किया, लेकिन उसमें भी स्ट्रेट लाइन ही थी। इस वजह से उसे मृत घोषित किया गया।&जया प्रार्थना सभा से पूर्व कक्षा-कक्ष में थी। उसी समय उसको चक्कर आए और गिर पड़ी। तत्काल अस्पताल ले गए तथा उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। उसके परिजन उसे पालनपुर ले गए हैं।
-फादर विपिन, प्रिंसिपल, सेंट पॉल स्कूल शिवगंज


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग