6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: शवों को पिक-अप से पहुंचाया घर, वीडियो वायरल…टीकाराम जूली ने सरकार को सुनाई खरी-खोटी

Rajasthan: सिरोही के पिंडवाड़ा में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी, 18 लोग घायल हो गए थे। मृतकों के शवों को पिक-अप में रखकर घर पहुंचाया गया, इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

2 min read
Google source verification

Rajasthan: सिरोही में पिंडवाड़ा के कांटल के पास बीते रविवार की शाम करीब 8 बजे दर्दनाक सड़क हादसा (Sirohi Accident) हो गया था। ट्रक और तूफान गाड़ी की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 18 लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली (Pali) जिले के नाडोल से दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

वहीं, इस हादसे के बाद जिस तरह से शवों को पिक-अप में रखकर घर पहुंचाया गया, कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय और असंवेदनशील बताया है। कहा है कि यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है। बता दें शवों को पिक-अप में रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : विदेशी निवेश के लिए राजदूतों के साथ मीटिंग करेंगे CM भजनलाल, इतने लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम- जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, "अमानवीयता की पराकाष्ठा देखिए देखिए भाजपा शासित प्रदेश राजस्थान की सरकार जो प्रारंभ से ही दलित एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता वाली रही है। उसी का असंवेदनशील यह उदहारण है पिण्डवाड़ा के निकट हुए बैंक का सड़क हादसे में 9 आदिवासी भाई बहनों की मौत और उसके बाद सरकार अमानवीयता के साथ पिकअप गाड़ी में जिस प्रकार शवों के साथ दुर्दशा करती है। उससे भाजपा की दलित एवं आदिवासी विरोधी मानसिकता साफ़ ज़ाहिर होती है ऐसी कुंठित मानसिकता की जितनी निंदा की जाए वह कम है।"

सरकार के घड़ियाली चरित्र का एक उदाहरण- संयम लोढा

वहीं, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा कि, "बेहद अमानवीय… रविवार की रात पिंडवाड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में काल कलवित हुए 8 व्यक्तियों के शव को पिकअप में डालना भाजपा सरकार के घड़ियाली चरित्र का एक निकृष्ट उदाहरण हैं। यह सभी हमारे आदिवासी भाई हैं, कोई जानवर नहीं। राज्य सरकार शववाहिनी या एंबुलेंस की व्यवस्था कर इन गरीब मजदूरों के शवों को उनके घर भेज सकती थी। इस तरह पिकअप गाड़ी में मजदूरों के शव भेजने पर इस भाजपा सरकार की जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं।"

ऐसे हुआ था हादसा

मामले की जानकारी देते हुए सिरोही के एडिशनल एसपी प्रभु दयाल ने बताया कि सिरोही के लिए पिंडवाड़ा जाते हैं तो हाईवे पर चढ़ते हैं। यहां एक-डेढ़ किलोमीटर पर ही कट है। इसी कट से तूफान गाड़ी ने रॉन्ग साइड की ओर टर्न लिया इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से 8 की मौत हो गई। 16 लोग घायल हुए हैं, जबकि 5 सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ का मामला: मदन दिलावर बोले- ये देश के खिलाफ साजिश; DGP को दिए ये निर्देश

हादसे की कराएंगे जांच

वहीं, मामले में सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कहा स्थिति अंडर कंट्रोल है। हादसे के पीछे क्या कारण थे? इसकी जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसे हादसे न हो इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : खींवसर में ‘हनुमान’ का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर, ये दावेदार देंगे टक्कर!