19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए राजस्थान की दिशा से, जो दुनिया के 50 से अधिक देशों की भाषाओं में गाती है गाने

सिरोही की बेटी दिशा माली अनोखी प्रतिभा की धनी है। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा दिशा 50 से अधिक विदेशी भाषाओं में गाने गाने का हुनर रखती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sirohi Disha Mali sings songs in languages of more than 50 countries

सिरोही की बेटी दिशा माली अनोखी प्रतिभा की धनी है। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा दिशा 50 से अधिक विदेशी भाषाओं में गाने गाने का हुनर रखती है। दिशा माली महज 15 वर्ष की है एवं सरकारी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा है। पिता गोपाल माली टैक्सी चलाते है और मां जशोदा देवी गृहणी है।

सामान्य परिवार में पली बड़ी यह बालिका राजस्थान की एक मात्र ऐसी बालिका है, जो 50 से अधिक विदेशी भाषाओं में गाने का हुनर रखती है। भारत की तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ सहित कमोबेश सभी भाषाओं में गाने के साथ साथ 50 देशों के राष्ट्रगान भी इसको याद है और उन्हें पूरे सुर ताल से गाने की योग्यता भी रखती है।

बालिका दिशा माली की इस प्रतिभा को देखते हुए जिला कलक्टर सिरोही ने 15 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर सम्मानित किया था। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा भी इसे सम्मानित किया गया। बालिका का प्रदेश स्तर पर भी सम्मान हो चुका। गुजरात की राजधानी गांधी नगर में आयोजित फिल्म पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर चुकी।

यह भी पढ़ें : रामनाम की लगन ऐसी लगी की छोड़ दी सरकारी नौकरी, जानें कौन है राम की भक्ति में लगे हरिराम

अब तक 30 से अधिक अन्य स्थानों पर सम्मानित हो चुकी। सिरोही व जालोर जिले के एफ एम रेडियो स्टेशनों से लाइव वार्ता प्रसारित हुई है। इस बालिका के गुरु दिलीप शर्मा बताते हैं कि यह बालिका अगले दो वर्ष में दुनियां के सभी देशों के राष्ट्रगान सीखकर उन्हें गाकर भारत का रिकॉर्ड बनाएगी।