
जर्जर पादर विद्यालय भवन। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के सिरोही के उपखंड के पादर पंचायत मुख्यालय पर 1962 में बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के सभी कमरे जर्जर हाल में है। विद्यालय भवन को भूमिदोज करने के लिए 1 वर्ष पूर्व ही विभाग ने आदेश जारी कर दिए थे। विद्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए पांच बीघा भूमि का आवंटन कर पांच माह पूर्व भवन निर्माण के लिए सवा दो करोड़ का बजट का भी आवंटन हुआ, लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं मिलने से कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।
गत दिनों झालावाड़ में हुई घटना के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेकर भवन पूर्ण रूप से नकारा घोषित करने तथा स्थिति भयावह होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर बालकों के लिए सात दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। अब सात अगस्त से विद्यालय गांव में बने एक किराए के मकान में संचालित होगा। अभिभावकों ने विभाग तथा सरकार से जल्द नए भवन का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है।
प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण 1962 में हुआ था। समय पर मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया। प्रधानाचार्य कक्ष सहित पांच कमरे हैं। बाहरवीं तक एक सौ अस्सी बालक-बालिकाएं अध्ययनरत हैं। सभी कमरे जर्जर होने से पिछले साल अगस्त में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ने भवन नाकारा साबित कर जमींदोज के आदेश दिए थे। जिससे बारिश में बालकों को बिठाना खतरे से खाली नहीं था।
विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा गुलाब देवी तथा विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने अनुशंसा की। जिसकी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह आढ़ा को दी गई। आढ़ा ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परिस्थिति को देखते हुए बालकों के लिए सात दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
यह वीडियो भी देखें
व्याख्याता सुरेश कुमार जांगू ने बताया कि गांव में ही एक मकान प्रतिमाह पच्चीस सौ रुपए पर किराए पर लिया गया है, जिसमे चार बड़े कमरे, बरामदा तथा प्रधानाचार्य कक्ष के कमरे के अलावा मैदान भी है, जो विद्यालय भवन से बेहतर है। जर्जर भवनों व कक्षों की कमी को लेकर पत्रिका लंबे समय से समाचारों के माध्यम से ध्यान आकर्षित करवाता आ रहा है।
पादर विद्यालय भवन पूर्ण रूप से जर्जर है। जिसको नाकारा कर विभाग ने गत साल अगस्त में ही जमींदोज के आदेश दिए थे। बालकों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय की दोनों प्रबंधन समितियों की अनुशंसा पर बालकों का सात दिन का अवकाश घोषित किया है।
घनश्याम आढ़ा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
Published on:
01 Aug 2025 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
