20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, राजस्थान में यहां उफान पर आए नाले और झरने

सोमवार सुबह बरसाती नाले व झरने उफान पर रहे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटों में 70 मिमी. (करीब पौने तीन इंच) बारिश रिकार्ड की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Sirohi Weather Update : Pleasant Weather, Streams And Waterfalls Came In Spate

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार की रात व सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश ने हिल स्टेशन की हसीन वादियों को तरबतर कर दिया। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। सोमवार सुबह बरसाती नाले व झरने उफान पर रहे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटों में 70 मिमी. (करीब पौने तीन इंच) बारिश रिकार्ड की गई। यहां अब तक इस मौसम की कुल 291 मिमी. वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के मौसम में यहां पहुंचे सैलानियों व स्थानीय वाशिंदों ने वातावरण में खासी ठंडक का अहसास किया।

कचरे से अटे पड़े जल-मल निकासी के नाले
तेज बारिश के दौरान सोमवार सुबह ढूंढई से गुजरता बड़ा नाला कचरे से अटा रहने के कारण नाला ओवरफ्लो होने की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि अचानक बारिश धीमी पड़ने व पानी का बहाव उतरने से नाला ओवरफ्लो नहीं हुआ। अन्यथा आस-पड़ोस की कॉलोनियों के लिए भी संकट पैदा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अर्चना दवे ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों को बताया। इसके बावजूद बारिश से पूर्व नालों की सही ढंग से सफाई नहीं होने से यह दिक्कत पेश आ रही है।


नाले पर बने पुल के नीचे कचरा अटा रहने से नाला भर गया। हालांकि, बारिश जल्द ही रूक जाने से कोई हादसा नहीं हुआ। पुल भी दो जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। आगे भारी परेशानी खड़ी हो सकती है। मैंने अधिकारियों को कई बार बताया, पर नालों की सफाई नहीं हुई।
अर्चना दवे, पूर्व उपाध्यक्ष, माउंट आबू पालिका