31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का वो गांव जहां आज भी नहीं हैं स्कूल- सड़क- बिजली और नेटवर्क, यहां की बातें आपको करेगी हैरान

Shergaon Mount Abu Village : राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां सड़कें- स्कूल- बिजली व मोबाइल नेटवर्क आज भी नहीं हैं। इस गांव का नाम शेरगांव है जो समुंद्र तल से करीब 1800 मीटर की उंचाई पर बसा है। यहां 35 घरों में तकरीबन 150 लोग रहते हैं। यह राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू कस्बे में स्थित है।

2 min read
Google source verification
Sirohi Shergaon Mount Abu Village has no roads, electricity, networks and schools till date interesting story

Sirohi Shergaon Mount Abu Village : राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां सड़कें- स्कूल- बिजली व मोबाइल नेटवर्क आज भी नहीं हैं। यहां रहने वाले लोग मोबाइल के बारे में बहुत कम ही जानते हैं। गांव के लोगों को जो बात सबसे ज्यादा दुखी करती है वो है यहां स्कूल का न होना। सड़कें भी नहीं है। रोजाना के कार्यों के लिए यहां के रहने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पानी भी बड़ी मुश्किल से उपलब्ध हो पाती है। आप सोच रहे होंगे कि राजस्थान में यह गांव कहां है? दरअसल यह राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू कस्बे में स्थित है। इस गांव का नाम शेरगांव है जो समुंद्र तल से करीब 1800 मीटर की उंचाई पर बसा है। यहां 35 घरों में तकरीबन 150 लोग रहते हैं।

रोजमर्रा के कामों में भी आती हैं मुश्किलें

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गेहूं पिसाने और राशन जैसी चीजें लाने के लिए उन्हें पैदल ही पहाड़ पर चढ़ना और उतरना पड़ता है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आने के बाद सबसे बड़ी समस्या आती है। गंभीर रूप से बीमार होने पर मरीज को खाट पर लादकर शहर ले जाया जाता है, जिसमें कई घंटे का कीमती समय बर्बाद हो जाता है। बच्चों की पढ़ाई की समस्या अलग है। शिक्षक ऐसे जगह पर नहीं आने चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में इस खूबसूरत महल को देखकर ‘ताजमहल’ भूल जाएंगे आप

महाराणा प्रताप ने यहां निर्माण कराया है शिव मंदिर

यहां प्राचीन श्री जबकेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। जिसका निर्माण वीर शिरोमणी मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप जी ने करवाया था। ऐसा माना जाता है कि महाराणा प्रताप ने मुगलों से युद्ध के दौरान कुछ वर्ष जंगल में बिताये थे। तब मेवाड़ के राजा होते हुए भी महाराणा प्रताप ने जंगलो में घास की रोटी और उबरा खा कर जीवन यापन किया था। महाराणा प्रताप आबू पर्वत के इन्हीं घने जंगलो के पहाड़ो के बीच में रहे थे और भोलेनाथ की भक्ति भी की थी। उसी समय उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया और शिवलिंग स्थापित किया।

पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है यह गांव

माउंट आबू का शेरगांव सबसे ऊंचे गांवों में गिना जाता है। इसलिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। लोगों को यहां रहने का पुराना तरीका बहुत पसंद है। चूंकि यह गांव अरावली पर्वत की चोटी पर स्थित है, इसलिए यह राजस्थान का सबसे ऊंचा स्थान है। यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा बेहद रोमांचकारी होता है। गर्मियों में यहां का तापमान भी राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में कम होता है, जबकि सर्दियों में यहां का तापमान माइनस में चला जाता है।

यह भी पढ़ें : गर्मी रूला रही है… तो परेशान ना हों, राजस्थान में यहां आयें, हो जाएंगे एकदम चिल


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग