scriptगिरवर के पास हादसा: शादी समारोह में जा रहे थे बाराती, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 30 घायल | Tractor Trolley Palati, 30 injured | Patrika News

गिरवर के पास हादसा: शादी समारोह में जा रहे थे बाराती, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 30 घायल

locationसिरोहीPublished: Jul 14, 2018 10:48:17 am

खुशी कुछ मिनटों में चीख-पुकार में तब्दील

sirohi abuorad

आबूरोड राजकीय अस्पताल में भर्ती घायलों से वार्ता करतीं जिला प्रमुख।

आबूरोड. समीपवर्ती गिरवर गांव से चोटीला शादी समारोह में मामेरा ले जा रहे बारातियों की खुशी कुछ मिनटों में चीख-पुकार में तब्दील हो गई। गिरवर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अलग होकर पलटने से 30 लोग घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा जहां से नौ जनों को रेफर कर दिया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एमएल हिंडोनिया, बीसीएमओ डॉ. गौतम मोरारका, डॉ. मनीष गुप्ता व डॉ. अंकुर अग्रवाल आदि की देखरेख में चिकित्साकर्मियों ने मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक विजयपालसिंह, तहसीलदार मनसुखराम डामोर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार मार्ग पर ट्रैक्टर से ट्रॉली का ज्वाइंट टूटकर अलग हो गया जिससे पलट गई। दुर्घटना में पिसराफली गिरवर निवासी लाली पत्नी मातादेवी गरासिया, देवांगनी अनादरा निवासी काली पत्नी देवाराम, अमीरगढ़ खेड़ा कपासिया निवासी रेशमी पुत्री धरमाभाई, गिरवर निवासी दिता पुत्र लकमाराम, रेखा पुत्री बच्चुराम, विजय पुत्र हनुमान, कीकी देवी पत्नी गेलाराम, राकेश पुत्र गेलाराम, पानी पुत्री मोतीलाल, हंजाराम पत्नी मोतीराम, सविता पत्नी वगताराम, नारायण पुत्र नरसाराम, बडाराम पुत्र गवीश, बडाराम पुत्र कांतिराम, गुप्ताराम पुत्र भैराराम, जीजा पुत्री चुन्नीलाल, वीजा पुत्र नारायण, मणी पुत्री वनाराम, शमूबेन पुत्री गवेलाराम, लाडूरी पत्नी साहबाराम, रमीला पुत्री सोमाराम, सुरेश पुत्र नारायण, बंटी पुत्र पिंगलाराम, पिंकी पुत्री आशाराम, लाली देवी पत्नी मूंगलाराम, भवनाराम पुत्र राजूराम, राजू पुत्र चंदू व मीरकी पत्नी किशनलाल समेत 30 जने घायल हो गए। इनमें से गम्भीर घायलों को परिजन उदयपुर, सिरोही व पालनपुर ले गए।
फर्श पर ही लेटे मरीज
मरीजों की अधिक संख्या व अस्पताल में बेड की कमी के कारण फर्श पर दरी बिछाकर लिटाया गया। सुविधाओं की कमी के बावजूद चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों ने मरीजों के उपचार में तत्परता दिखाई।
जिला प्रमुख ने जाने मरीजों के हाल
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया व विधायक जगसीराम कोली ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों के हाल जाने। पर्याप्त सुविधा दिलवाने का आश्वासन देते हुए चिकित्साकर्मियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान गिरवर उपसरपंच रणजीतसिंह, कन्हैयालाल खरे व जनप्रतिनिधि सहायता के लिए पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो