29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Bicycle Day Today : राजस्थान में साइकिल के दीवाने हैं ये IT अफसर, रोज करते हैं 25 किमी साइक्लिंग

World Bicycle Day Today : विश्व साइकिल दिवस आज है। राजस्थान सहित पूरा देश-विदेश आज विश्व साइकिल दिवस मना रहा है। राजस्थान के माउंट आबू में ‘साइकिल वाले आइटीओ’ हैं। पढ़ें पूरी कहानी।

2 min read
Google source verification
World Bicycle Day Today Rajasthan This IT Officer Rajesh Bhati Crazy Bicycles he Cycles 25 km Daily

‘साइकिल वाला आइटीओ’ राजेश भाटी (फोटो पत्रिका)

World Bicycle Day Today : राजस्थान में माउंट आबू के आयकर अधिकारी राजेश भाटी के साइकिल चलाने के जुनून को देख लोग उन्हें ‘साइकिल वाला आइटीओ (इनकम टैक्स अफसर)’ कहने लगे हैं। 13 साल पहले डायबिटीज का पता चलने के बाद भाटी ने साइकिल चलाना शुरू किया था। तब से अब तक वह 1.20 लाख किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं।

रोज 20-25 किमी चलाता हूं साइकिल : राजेश भाटी

राजेश भाटी डेढ़ साल से माउंट आबू में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया, मेरी कई जगह पोस्टिंग रही। चाहे कोटा हो, पाली, उदयपुर या माउंट आबू, हर जगह साइक्लिंग की। रोज 20-25 किलोमीटर साइकिल चलाता हूं। पिछले साल अहमदाबाद में दो महीने की ट्रेनिंग के दौरान भी साइकिल साथ थी। भाटी दूसरे लोगों को भी साइक्लिंग के लिए प्रेरित करते हैं। वह दो बार राजस्थान के सबसे ऊंचे पर्वतीय स्थल गुरु शिखर का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं। यह माउंट आबू से करीब 15 किमी दूर है।

स्वस्थ और फिट रखने में मददगार

फिटनेस विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीकी प्रगति के दौर में साइकिल का इस्तेमाल कम हो गया है। इसे अपनाकर लोग स्वस्थ और फिट रह सकते हैं। साइकिल चलाने से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, मानसिक तनाव भी घटता है। साइकिल चलाने से कैलोरी बर्न होती है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी कम हो सकती हैं।

काबू में रहता है ब्लड शुगर का स्तर

राजेश भाटी का कहना है कि साइक्लिंग से उन्होंने डायबिटीज की दवा की डोज नहीं बढ़ने दी। डॉक्टरों के मुताबिक डायबिटीज में साइकिल चलाना फायदेमंद हो सकता है। यह अच्छा व्यायाम है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम कर सकता है। साइकिल चलाने से शरीर को मांसपेशियों मेंग्लूकोज के इस्तेमाल में मदद मिलती है। इससे ब्लड शुगर का स्तर घटता है।

यह भी पढ़ें :Karauli News : मिसाल, जब सरकार ने नहीं सुनी तब ग्रामीण ने ठानी, खुद बनाएंगे करीब 3 किमी लम्बी सड़क

यह भी पढ़ें :राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे 1.50 लाख रुपए, जानें क्या है पात्रता और प्रक्रिया?