
सिरोही में भीड़ ने कर डाली युवक की जमकर पिटाई, घटना का वीडियो हुआ वायरल
सिरोही। आबूरोड से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया ( video viral on Whatsapp ) पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवक भीड़ की प्रताड़ना का शिकार हो रहा है। शहर में गुरुवार शाम एक होटल परिसर से ये मामला निकल कर सामने आया है, जहां कुछ लोग एक युवक की लात-घूसों से पिटाई ( young man beating Video Viral ) करने में लगे हैं और साथ खड़ी युवती से पूछताछ करने की जा रही है।
युवती को साथ लाने के शक पर लात-घूंसों से की पिटाई
विडियो में लोग युवक पर युवती को अपने साथ लाने का शक जताते हुए पिटाई करते दिखाई दिए। वहीं युवती से उसके साथ आने का कारण पूछते सुनाई दिए हैं। घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद है। पिटाई को देख भीड़ लगी हुई है।
पुलिस ने जांच करने की कह डाली बात
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम व्हाट्स एप्प ग्रुपों में दो विडियो वायरल हुए हैं। इनमें से एक विडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़कर लात-घूसों से पिटते दिखाई दिए। वहीं दूसरे विडियो में युवक के कपड़े फाड़कर युवती से उसके निवास स्थान व युवक के साथ आने का कारण पूछते सुनाई दिए। विडियो की तफ्तीश करने पर घटना बुधवार को रीको थाना क्षेत्र के फोरलेन रीको स्थित एक होटल की होना पाया गया। युवक के अन्य समाज की युवती को अपने साथ लेकर आने का शक होने पर युवती के समाज के लोगों को सूचना मिलते ही लोगों ने होटल पहुंचकर युवक की पिटाई करना शुरू कर दी। अब तक विडियों में जिस युवक को पीटा जा रहा है उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस सम्बंध में थानाधिकारी से पूछने पर उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। पुलिस ने अनभिज्ञता जताते हुए विडियो मांगे व मामले की जांच करने की बात कही है।
Updated on:
01 Aug 2019 09:56 pm
Published on:
01 Aug 2019 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
