17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : काल बनकर दौड़ा करंट, 11 केवी के तार के चिपकने से युवक की मौत

राजस्थान : काल बनकर दौड़ा करंट, 11 केवी के तार के चिपकने से युवक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

सिरोही। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में बुधवार को अचानक दौड़े करंट ( electric shock ) से एक युवक की मौत हो गई। करंट दौड़ने की खबर से इलाके में अफरातरफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले कीसूचना विद्युत विभाग और पुलिस को दी।सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Read More : RIP Sushma Swaraj : जब सीकर की बेटी को सुषमा स्वराज ने पढ़ाई के लिए भेजा अमेरिका, ऐसे साकार हुआ था सपना


थानाधिकारी के अनुसार रामपुरा गांव में एक युवक 11 केवी के बिजली के तार की चपेट ( Young man died by electric shock ) में आ गया। इस दौरान युवक को करंट लग गया। करंट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गोयली निवासी असलाराम बताया जा रहा है। मृतक युवक किसी काम से रामपुरा गांव में आया था। ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान करंट से उसकी मौत हो गी।

Read More : RIP Sushma Swaraj : जब सीकर की बेटी को सुषमा स्वराज ने पढ़ाई के लिए भेजा अमेरिका, ऐसे साकार हुआ था सपना

करंट लगने की खबर से घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग ने बिजली काटी। इसके बाद फैले करंट पर रोक लग सकई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। करंट से झुलसे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। युवक के करंट से चिपकने की खबर से परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकरक बुरा हाथ था।

Read More :डिजिटल लाइटों से जगमगा उठी सूर्य नमस्कार की प्रतिमाएं , सभापति लक्ष्मी जैन ने रिमोट से किया उद्घाटन


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग