
Aman
CBSE बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम 13 मई 2025 यानी मंगलवार को जारी कर दिया गया। इसके बाद सीतापुर के थानगांव क्षेत्र के धमौड़ा गांव के रहने वाले अमन ने आत्महत्या कर ली। अमन 12वी की परीक्षा में फेल हो गया था। इससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया।
महज 17 साल के अमन का शव रिजल्ट के अगले ही दिन सुबह में फंदे से लटका हुआ मिला। अमन की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में घरवालों से भी पूछताछ की जिसमे पता चला कि अमन क्लास 12 के रिजल्ट से आहत था।
आपको बता दें बीते दिनों बांदा जिले के सातर गांव के रहने वाले छत्रपाल वर्मा के 16 साल के बेटे सोनू वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सोनू दसवीं में लगातार दो बार फेल हो गया था। वो अपनी असफलता से बहुत परेशान था। वो कहता था कि अब तो मेरा एडमिशन भी नहीं हो पायेगा।
संबंधित विषय:
Published on:
14 May 2025 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
