6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विधायक सेंगर की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने लिया दो दिन की कस्टडी रिमांड पर

सीतापुर जेल में बंद हैं गैंगरेप के आरोपी विधायक।  

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MLA Kuldeep Singh

विधायक सेंगर की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीइआई ने लिया दो दिन की कस्टडी रिमांड पर

सीतापुर. उन्नाव गैंग रेप के आरोपी विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीजेपी विधायक सेंगर पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। अभी कुछ ही घंटे ही उनके सीतापुर जेल में बिते थे कि सुबह सीबीआई फिर आ गई।
सीबीआई ने इस बार कस्टडी रिमांड का हवाला देते हुए विशेष शाखा कारागार से लेकर चली गई। जेल अधीक्षक ने ४८ घंटे की सीबीआई कस्टडी रिमांड पर विधायक सेंगर को लिए जाने की बात बताई है।
पिछले सप्ताह विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट के आदेश और शासन के निर्देश पर उन्नाव जेल से सीतापुर जेल ट्रांसफर किया गया था। इस दौरान उन्नाव की अदालत में एक पेशी पर गैंग रेप आरोपी विधायक नहीं गए। विधायक ने कोर्ट में जेल प्रशासन के मार्फत प्रार्थना पत्र प्रेषित किया, जिसमें बताया गया था कि उनका पेट गड़बड़ है। वहीं केस में निरुद्ध शशि सिंह पेशी पर गई थी। विधायक की परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई है। इसी दौरान बीते दिनों सीबीआई गोपनीय तरीके से सीतापुर आई विधायक सेंगर से पूछताछ की।

शनिवार को भी यही क्रम चलता रहा। सीबीआई आरोपी विधायक को कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लेकर गई और शाम को जेल में दाखिल करा दिया। रविवार को अचानक उस समय फिर हलचल बढ़ गई जब सीबीआई की टीम करीब दस बजे सुबह सीतापर जेल पहुंची। सीबीआई इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जेल प्रशासन को 48 घंटे की कस्टडी रिमांड का हवाला दिया। इसी के बाद स्पेशल ब्रांच के अफसर गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर चले गए। सीतापुर जेल अधीक्षक ने विधायक सेंगर के कस्टडी रिमांड पर ले जाने की जानकारी दी है।