31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sitapur accident : सड़क पर निकली सगी बहनों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, दोनो की दर्दनाक मौत

Sitapur news : सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर क्षेत्र में भदफर चौकी के तहत आर्यावर्त बैंक के सामने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इसमें दो सगी बहनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक अन्य घायल हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों सगी बहनें गांव की ही एक लड़की के साथ सुबह सड़क पर निकली थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने तीनों लड़कियों को रौंद दिया। इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई।हादसे के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे में घायल लड़की को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

दो सगी बहनों को तेज रफ्तार वाहन रौंद कर फरार

जानकारी के मुताबिक घटना लहरपुर कोतवाली इलाके के भदफर पुलिस चौकी इलाके में हुआ। गांव भगारपुरवा मजरा रुखारा में सुबह 6 बजे गांव के ही निवासी राम शंकर पुत्र बदलू की दो किशोरियां आरती (12) वर्ष और रंजना (10) गांव के ही एक लड़की के साथ लखीमपुर मार्ग पर टहल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आर्यावर्त बैंक के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से तीनों को रौंद दिया।इसके वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। इस हादसे में दो सगी बहनें आरती और रंजना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

वाहन चालक मौके से फरार, शव पोस्टमार्टम को भेजे गए

हादसे की सूचना पाकर मौके पहुंची भदफर चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।