1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्डरों पर प्राधिकरण का 25 हजार करोड़ बकाया, कैसे पूरा होगा 50 हजार फ्लैट का वादा

क्रेडाई ने सरकार से मांग की है कि एनजीटी के आदेश पर तीन साल तक कंस्ट्रक्शन का काम रूका था और इस समय को जीरो पीरियड घोषित किया जाए।

2 min read
Google source verification
credai, flat

राहुल चौहान
नोएडा। दिसंबर तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 50 हजार फ्लैट्स देने के योगी सरकार के फरमान को पूरा करने के लिए बिल्डर्स कब तक पूरा करेंगे, यह अब बायर्स के लिए बड़ा सवाल बन गया है। दरअसल, पिछले काफी समय से बिल्डर जीरो पीरियड की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते बिल्डर्स की संस्थान क्रेडाई से योगी सरकार के समक्ष अपनी यह मांग रखी है।

क्रेडाई ने सरकार से मांग की है कि एनजीटी के आदेश पर तीन साल तक कंस्ट्रक्शन का काम रूका था और इस समय को जीरो पीरियड घोषित किया जाए। जिससे की प्राधिकरण द्वारा बिल्डर्स पर जो बकाया है, उसका इन तीन साल का ब्याज माफ किया जाए। इसके लिए बिल्डर्स कई बार प्राधिकरण से भी मांग कर चुके हैं। लेकिन वित्तीय स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण बिलडर्स पर अपने बकाए राशी का एक रुपए भी माफ करने में मूड नहीं है।

जिसके बाद अब बिल्डरों की संस्था क्रेडाई ने योगी सरकार के सामने अपनी कुछ मांग रखी है। बिल्डरों का कहना है कि एनजीटी और नोएडा ऐक्स्टेंशन के मामलों के चलते करीब 3 साल तक जो कंस्ट्रशन रूका था उसे जीरो पीरियड घोषित किया जाएं। उस दौरान प्राधिकरण पर जो बिल्डर्स का बकाया है उसे माफ कर दिया जाए।

बिल्डरों पर प्राधिकरण का 25 हजार करोड़ बकाया
बता दें कि क्रेडाई जिसे जीरो पीरियड बात कर रहीं है इसमें ग्रेटर नोएडा और नोएडा मिला कर करीब 70 के आस पास ऐसी परियोजना हैं जिन पर करीब 36 फीसदी ब्याज अतिरिक्त बकाया है। प्राधिकरण पर बिल्डरों का करीब 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है।

बकाए की वजह स्पष्ट है बिल्डरों ने भूखंड आवंटन के दौरान प्राधिकरण को कुल भूखंड का 10 प्रतिशत जमा किया। बाकी किस्तें बना दी गईं। लेकिन किस्तों का भुगतान नहीं किया गया। जिस समय को जीरो पीरियड घोषित करने की मांग की जा रही है। उस दौरान ब्याज का ही कई सौ करोड़ रुपए का बकाया है। ऐसे में प्राधिकरण पहले भी जीरो पीरियड घोषित करने के पक्ष में नहीं था और अब भी नहीं है।

बिल्डरों का नवंबर तक 20 हजार फ्लैट देने का वादा
योगी सरकार के तीन मंत्रियों की कमेटी ने हाल ही में दिल्ली में बिल्डर, बायर्स और प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की थी। जिसमें बिल्डरों ने 30 हजार फ्लैटों का खाका रखा था और नवंबर तक 20 हजार फ्लैट देने का वादा किया था। हालांकि यह वादा कब तक पूरा होता है यह अभी कहना मुश्किल है।

बायर्स ने कहा- पता नहीं कब मिलेगा घर
आम्रपाली के बायर कैलाश ने बताया कि जिस तरह से क्रेडाई योगी सरकार के पास अपना ब्याज माफ कराने के लिए गई है उससे पता नहीं हम 40 हजार आम्रपाली के बायर्स को कितनी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बिल्डर्स तो पहले से ही ब्याज माफ कराने की बात कर रहे हैं और अब योगी सरकार भी बायर्स के हक में कोई काम नहीं कर रही।