
Agriculture Minister Kirori Lal Meena: कृषि, उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को “मंत्री आपके द्वार” जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सवाईमाधोपुर जिले के शेरपुर, उलियाना एवं चकेरी गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की कृषि, उद्यानिकी, विद्युत, शिक्षा सहित अन्य विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जनसुनवाई के दौरान कृषि मंत्री ने गर्मी के मौसम में किसी भी गांव को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए विधायक कोष से विभिन्न स्थानों पर बोरिंग, हेडपंप लगवाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने चकेरी गांव में 10 लाख रुपए की लागत से हथाई छतरी का निर्माण करवाने, 10 लाख रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत करवाने की घोषणा भी की। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन करवाने, ग्राम पंचायत खिलचीपुर में लाईब्रेरी खुलवाने, आम रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, झरेटी नाले पर छोटी लाईन को बड़ी करवाने, मकान की छत से गुजर रही विद्युत लाईन को शिफ्ट करवाने, मुख्य सड़कों एवं खेत के बीच से विद्युत पोल हटवाने, बिजली बिलों की त्रुटियों का समाधान करवाने, बैरवा बस्ती में पानी समस्या का समाधान करवाने, गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने सहित अनेक प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने सभी प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान कृषि मंत्री के विशेष प्रयासों से सवाईमाधोपुर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 400 केवी जीएसएस एवं 132 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाने के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री का आभार जताया और उनका अभिनंदन किया।
मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने ग्राम उलियाना में 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उलियाना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच
गांव-गांव तक सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। नव स्थापित स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी।
इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलियाना का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा मिले। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी और आश्वस्त किया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इस दौरान मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने ग्राम पंचायत उलियाना में टाइगर हमले में मृतक भरत लाल मीणा की आश्रित पत्नी प्रसादी देवी एवं पुत्र विजय मीणा को राहत स्वरूप 5 लाख रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की।
इस दौरान कृषि मंत्री ने ग्राम पंचायत उलियाना में आयोजित पद दंगल कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पद दंगल जैसी सांस्कृतिक परंपराएं हमारी लोकधारा, भक्ति भावना और सामाजिक एकता की प्रतीक हैं।
Updated on:
16 Apr 2025 10:27 pm
Published on:
16 Apr 2025 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
