11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर डिस्कॉम ने कहा वापस ले लो बिजली के कनेक्शन

री-कनेक्शन शुल्क जमा बाद ही दुबारा जारी किए जाएं कनेक्शन बिजली चोरी से सम्बन्धित मामलों में निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम क्षेत्र के सभी अभियंताओ को निर्देश दिए है कि बिजली चोरी के मामलों में काटे गए सभी कनेक्शन री-कनेक्शन शुल्क जमा होने के बाद ही दुबारा जारी किए जाएं।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) एन एस सहवाल ने बताया कि विद्युत चोरी में लिप्त पाए गए उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद किए जाने पर उन्हें जुर्माना निर्धारण नोटिस कम्पाउंड शुल्क के साथ भेजा जाता था। लेकिन उपभोक्ता को री-कनेक्शन के लिए नोटिस जारी नहीं किए जाते थे। उपभोक्ता जुर्माना रािश व कम्पाउंंिडंग शुल्क जमा करवाकर प्रकरण का निस्तारण होना मानकर विद्युत उपभोग करना प्रारम्भ कर देते हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि, कम्पाउंिडंग शुल्क तथा पुन: कनेक्शन शुल्क जमा करवाने के बाद ही पुन: कनेक्शन आदेश जारी कर उपभोक्ता को राहत प्रदान करें

Read more : PATRIKA BIRD FAIR : अजमेर में एक बार फिर पक्षियों का महाकुम्भ

Read more : RPSC NEWS : 9 हजार वरिष्ठ अध्यापकों के परिणाम की तैयारी