
CBSE : अंक गणना, पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति चाहिए तो आवेदन करें।
CBSE Facility : सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ चुका है। विद्यार्थी रिजल्ट में आई किसी भी त्रुटि को चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए CBSE ने कई सुविधाएं दी हैं। तो सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना, पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। बोर्ड ने इन सुविधाओं के लिए पृथक-पृथक कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा मिलेगी। अंकों की गणना के लिए बारहवीं के विद्यार्थी 17 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 500 रुपए प्रति विषय फीस देनी होगी। फीस नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी। अंक गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी। आवेदन 1 और 2 जून तक किए जा सकेंगे।
इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। आवेदन 6 और 7 जून को किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें -
दसवीं के विद्यार्थी अंकों की गणना के लिए 20 से 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रति प्रश्न आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा। इसके बाद जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति के लिए 4 और 5 जून को आवेदन कर सकेंगे। प्रति विषय शुल्क 700 रुपए होगा। अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति लेने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए 9 और 10 जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रति प्रश्न फीस सौ रुपए देनी होगी।
यह भी पढ़ें -
Published on:
15 May 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
