5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल नदी में नहाने गए किशोर को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

बाड़ी. बसईडांग थाना क्षेत्र के चिलीपुरा गांव सुबह चंबल नदी में नहाने गए एक किशोर की मगरमच्छ के हमले से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बसई डांग के चिलीपुरा गांव में धरमवीर गुर्जर के यहां उसका भांजा सोनू पुत्र राजवीर (16) निवासी बरवासिन मुरैना आया हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
 Crocodile hunted teenager who went to bathe in Chambal river

चंबल नदी में नहाने गए किशोर को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

चंबल नदी में नहाने गए किशोर को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

मगरमच्छ के हमले से किशोर की मौत


चंबल नदी में नहाने गए किशोर को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

सोमवार सुबह से लापता था, देर रात मिला शव तो घटना का पता चला

बाड़ी. बसईडांग थाना क्षेत्र के चिलीपुरा गांव सुबह चंबल नदी में नहाने गए एक किशोर की मगरमच्छ के हमले से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बसई डांग के चिलीपुरा गांव में धरमवीर गुर्जर के यहां उसका भांजा सोनू पुत्र राजवीर (16) निवासी बरवासिन मुरैना आया हुआ था। पिछले 2 महीने से वह मामा के घर ही रुका हुआ था। सोमवार को सुबह 11 बजे वह चंबल नदी में नहाने गया। नदी में उतरते ही उसे मगरमच्छ खींच ले गया। इसके बाद किशोर की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। किशोर के चंबल में नहाने जाने की सूचना पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे खोजने के प्रयास किए। देर रात्रि किशोर का शव चंबल किनारे मिला। मंगलवार सुबह परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव सौंपा गया।