1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे ने राजस्थान को बनाया हिल स्टेशन… सड़क से लेकर हवाई मार्ग सब प्रभावित

बारिश और ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा की चादर बिछा दी है।

2 min read
Google source verification
कोहरे ने राजस्थान को बनाया हिल स्टेशन... सड़क से लेकर हवाई मार्ग सब प्रभावित

कोहरे ने राजस्थान को बनाया हिल स्टेशन... सड़क से लेकर हवाई मार्ग सब प्रभावित

बारिश और ओलावृष्टि के बाद राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा की चादर बिछा दी है। प्रदेश में कश्मीर सा नजारा दिख रहा है। ओस की बूंदों से वाहनों से लेकर सड़क भीग गई है। शीतलहर के चलते जहां गलन कंपकंपी रही, वहीं घना कोहरा छाने से 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। इससे सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई। इसका असर रेल और हवाई सेवाओ पर भी हावी रहा। ट्रेनों के संचालन में जहां देरी रही। वहीं रफ्तार भी कम रही।

यह भी पढ़ें : सीमेंट उद्योग को लगेंगे पंख, निवेश और रोजगार के खुलेंगे रास्ते...50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

हवाईसेवाओं के संचालन में देरी

जयपुर, दिल्ली, मुंबई और अन्य जगहों पर भी मौसम खराब होने की वजह से सुबह सात से नौ बजे तक की 15 से अधिक उड़ानों पर काफी असर रहा। विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, लखनउ, श्रीनगर, दुबई सहित अन्य जगहों से आने वाली उड़ानों में लगभग 25 से 30 मिनट की देरी रही। वहीं, जयपुर से लखनउ जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान भी दो घंटे देरी से रवाना होगी। यह उड़ान दोपहर 12 के बजाय 2 बजे रवाना होगी। वहीं, उदयपुर जाने वाली उड़ान भी अब एक घंटे देरी से रवाना होगी। इससे एयरपोर्ट पर पहुंच रहे यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। वहीं जैसलमेर जाने वाली उड़ान भी रद्द रही। अलायंस एयरलाइन की दिल्ली से जयपुर आने वाली उड़ान को 45 मिनट चक्कर लगाने के बाद पुन:दिल्ली भेज दिया गया। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक उड़ान संख्या 9 आई 843 सुबह 8.30 बजे जयपुर के आसमां में पहुंची। इसके बाद कम दृश्यता के चलते उड़ान को उतरने की अनुमति नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक इस एटीआर—72 एयरक्राफ्ट में कैट तीन बी के लिए लैडिंग उपकरण नहीं होने से पुन:उडान को दिल्ली भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : खुले बाजार में बिक्री, टूटे गेहूं के दाम, आटा, मैदा और सूजी भी नर

सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन

रेतीले धोरों में बाड़मेर, जैसलमेर, शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। आगरा रोड, सीकर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आई। घने कोहरे से चलते आमजन परेशान रहे। वहीं, घने कोहरे से सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। पाला पड़ने से फसलों को अब काफी नुकसान होगा। अधिकांश जिलों का तापमान दस डिग्री से कम दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक से दो दिन ओर मौसम में बदलाव रहेगा। आज अलवर, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, करौली, दौसा में बारिश होने की चेतावनी दी है।