
loksabha election 2024
राजस्थान में भी आज 13 सीटों पर हो रहा मतदान
जयपुर. देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। आज 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। आज 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें से 13 सीट राजस्थान की हैं। मतदान शुरू हो गया है। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं। 2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। आज दूसरे चरण का मतदान है। 1 जून को 7 वें चरण का मतदान होगा। परिणाम 4 जून को आएंगे।
आज यहां हो रहा मतदान
राजस्थान: राज्य की 25 सीटों में से 13 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां सीट हैं।
उत्तर प्रदेश: 80 सीटों में से 8 (अमरोहा, मेरठ, बाघपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर)
असम: राज्य की 14 सीटों में से 5 (करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नगांव, कलियाबोर) में मतदान चल रहा है।
बिहार: 40 सीटों में से 5 (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका)
छत्तीसगढ़: 11 सीटों में से 3 (राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर)
जम्मू-कश्मीर: 5 सीटों में से 1 (जम्मू)
कर्नाटक: 28 में से 14 (उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार) पर मतदान हो रहा है।
केरल: 20 सीटें (कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम)
मध्य प्रदेश: 29 सीटों में से 7 (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल)
महाराष्ट्र: 48 सीटों में से 8 (बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी)
मणिपुर: बाहरी मणिपुर
त्रिपुरा: 2 सीटों में से 1 (त्रिपुरा पूर्व)
पश्चिम बंगाल: 42 सीटों में से 3 (दार्जिलिंग, रानीगंज, बालूरघाट)
Updated on:
26 Apr 2024 01:58 pm
Published on:
26 Apr 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
